श्रीलंका में हुए बम धमाके को लेकर पाकिस्तान पर लगा बड़ा आरोप, सुनकर पूरे देश में मची खलबली

img

उत्तराखंड ।। श्रीलंका (Sri Lanka) में बीते कल को हुए सीरियल ब्लास्ट को लेकर निर्वासित पाकिस्तानी नेता एवं मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने बड़ा बयान दिया है। उनके उस दावे से पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है।

दरअसल, उन्होंने दावा किया है कि कोलंबो धमाकों में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का हाथ हो सकता है। हुसैन ने यूएन के महासचिव से अपील की है कि इन बम धमाकों में ISI के शामिल होने की संभावना को दरकिनार न किया जाए। हुसैन इस समय लंदन में रह रहे हैं।

पढ़िए-हिंदुस्तान के मुस्लिमों के लिए बड़ी खुशखबरी, सऊदी अरब ने…

उन्होंने कहा कि अब तक विश्व-भर में हुईं आतंकी वारदातों में पाकिस्तान का हाथ पाया गया है। ऐसे में इस हमले को अंजाम देने में पाकिस्तान में छिपे आतंकियों की संभावना ज्यादा है। उन्होंने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच की जाए। हुसैन के मुताबिक एमक्यूएम का हरेक कार्यकर्ता कोलंबो धमाके से काफी दुखी है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद विश्व की सबसे बड़ी समस्या है। इसे पूरी तरह से तबाह कर देना चाहिए।

फोटो- फाइल

Related News