खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें
लखनऊ ।। सीएम योगी के संसदीय क्षेत्र में एक बार फिर से एक महिला पर उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। दरअसल, महिला की अश्लील वीडियो व तस्वीरें खींचकर ब्लैकमेल कर रहे युवक के खिलाफ खोराबार पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
आपको बता दें कि खोराबार क्षेत्र की रहने वाली महिला का आरोप है कि झरवां गांव का अभिषेक यादव मोबाइल पर उससे बातचीत करता था। झांसा देकर उसने अश्लील वीडियो व कुछ तस्वीरें बना ली और ब्लैकमेल करने लगा। जानकारी होने पर महिला ने खोराबार था व महिला थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन आरोपी के प्रभाव में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
पढ़िए- अभीः अभीः होली से पहले यहां हुआ दर्दनाक रेल हादसा, दर्जनों लोगों की मौत और सैकड़ो घायल
27 June 2017 को पीड़िता गोरखनाथ मंदिर पहुंची। सीएम को संबोधित प्रार्थना पत्र उसने कार्यालय प्रभारी को दिया। खोराबार व महिला थाना प्रभारी के कार्रवाई न करने पर गोरखनाथ मंदिर में दिया था प्रार्थना पत्र आरोपी से जान का खतरा बताते हुए पीडि़ता ने सुरक्षा मांगी और मामले की कार्रवाई आगे बढ़ाने की मांग की।
पढ़िए- पुलिस भर्ती की फीजिकल परीक्षा से पहले दबंगों ने काट दिया युवती का हाथ
तो वहीं आरोप लगाया है कि महिला थाने में उसके ऊपर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। शिकायत पर S.O. ने दोनों पक्ष के लोगों को बातचीत के लिए बुलाया और मंदिर से घटना की जानकारी मिलने पर SSP आरपी पांडेय ने थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया। जिसके बाद पुलिस ने अभिषेक के खिलाफ छेड़खानी व धमकी देने का केस दर्ज किया।
फोटोः प्रतीकात्मक
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--