यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
लखनऊ ।। यूपी के शाहजहांपुर में एक Principal ने 8वीं की छात्रा से रेप का प्रयास किया। छात्रा की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने छात्रा के कपड़े फटे हुए देखे तो Principal की पिटाई कर दी।

किसी तरह लोगों से छूटकर आरोपी Principal ने खुद को कमरे मे बंद कर लिया। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी Principal के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद BSA ने Principal को सस्पेंड कर दिया है।
पढ़िए- दहेज़ में बाइक और सोने की चेन न मिलने पर पत्नी को पहले मारा फिर प्राइवेट पार्ट…
पढ़िए- पत्नी दूसरे युवक से बनाती थी शारीरिक संबंध, पति को पता चला…
आपको बता दें कि मामला शाहजहांपुर के मदनापुर थाना क्षेत्र एक प्राथमिक विद्यालय का है। विद्यालय के Principal महेंद्र सिंह ने गुरू और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। सोमवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद गांव मे रहने वाली आठवीं क्लास की छात्रा घर जाने के लिए स्कूल से बाहर निकली।
पढ़िए- ये Principal लड़की का दिन में लेता था Exam और रात में करता था रेप, ऐसे हुआ खुलासा
तभी स्कूल के Principal ने छात्रा को आवाज देकर अपने रूम मे बुला लिया। छात्रा के कमरे में पहुंचते ही Principal ने छात्रा को गलत नियत से पकड़ लिया और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश करने लगा और इस दौरान छात्रा के कपड़े भी फाड़ दिए।
तो वहीं इस मामले में SO इफ्तिखार अहमद ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक टीचर ने बच्ची को गलत नियत से पकड़ा है। जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो टीचर न खुद को कमरे मे बंद कर रखा था। फिलहाल आरोपी को थाने लाकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
_1788485417_100x75.jpg)
_1886334847_100x75.png)
_453988254_100x75.png)
_1840586315_100x75.png)
_486804562_100x75.png)