पेंशन धारकों के लिए बड़ी खबर, जल्दी जाएं बैंक, नहीं तो पेंशन होगी निरस्त

img

उत्तराखंड ।। वृद्धा, दिव्यांग सहित कई पेंशनों के लिए दिए गए गलत बैंक खातों पर समाज कल्याण विभाग सख्त हो गया है। डिपार्टमेंट की तरफ से पेंशनधारकों को जारी किए जा रहे नोटिस में स्पष्ट हिदायत दी गई है कि अपना अपडेट A/c नंबर दें।

अगर A/c जल्द अपडेट नहीं दिया तो पेंशन निरस्त हो सकती है। दरअसल, जुलाई में समाज कल्याण विभाग ने वृद्ध, दिव्यांग, किसान सहित पेंशन भेजी थी। इनमें से देहरादून जनपद में 350 पेंशनधारकों के गलत खाते निकले।

पढ़िए-भारत सरकार ने 28 हजार से ज्यादा CRPF जवान कश्मीर में किए तैनात, जानिए क्यों

इसमें 150 वृद्धा, 120 विधवा, 60 दिव्यांग और 20 किसानों की पेंशन हैं। इनमें से कई ने जहां अपडेट खाता नंबर नहीं दिए हैं जबकि कई के खाता नंबर अधूरे हैं। इसकी वजह से महीनों से कई पेंशन नहीं मिल रही है। आधे से अधिक पेंशनर तो ऐसे हैं जिन्हें लगभग एक साल से भी ज्यादा वक्त से पेंशन नहीं मिली है। इस पर विभाग ने पेंशनरों को अंतिम नोटिस जारी किया है।

जिन पेंशनधारकों ने पेंशन में गलत बैंक A/C दिया है उनसे अपील है कि जल्द अपना अपडेट A/C डिपार्टमेंट को दें। अन्यथा पेंशन निरस्त करने की कार्रवाई को बाध्य होना पड़ेगा।

फोटो- फाइल

Related News