भारत सरकार ने 28 हजार से ज्यादा CRPF जवान कश्मीर में किए तैनात, जानिए क्यों

img

नई दिल्ली।। हिन्दुस्तान का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में केन्द्रीय रिजर्व सुरक्षा बल एवंम पैरामिलिटरी सैनिकों की तेजी से तैनाती के लिए मोदी सरकार ने सी.17 सहित ​इन्यिन एयरर्फोश के सैनिकों को सेवा मे तैनात किया गया हैं। ये सैनिक कश्मीर घाटी में मौजूदा हालात के मदेनजर सरकार ने सैनिक और एयरफोर्स को हाई आपरेशन अलर्ट पर रखा हैं।

जम्मू कश्मीर में पिछले 15 दिनों में भरी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। 10 हजार अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती के फैसले के वीक के भीतर मोदी सरकार कश्मीर में 28 हजार और जवानों को भेज रही हैं। खबरों के अनुसार, लगभग 28 हजार जवान गुरुवार की सुबह से घाटी में पहुंचने लगे हैं और उन्हें राज्य के अलग-अलग इलाकों में तैनात किया जा रहा है।

पढि़एःफिर शुरू हुई अमेरिका और चीन की जंग, ट्रंप ने किया ये ऐलान

मोदी सरकार इसे आतंकवाद विरोधी कार्रवाई को और मजबूती देने का कदम बता रही है। हालांकि, इतनी बड़ी संख्‍या में सुरक्षबलों की तैनाती को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। गृह मंत्रालय का कहना है कि केंद्रीय बलों की तैनाती और वापसी निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है।

गृह मंत्रालय का ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में अर्द्धसैन्य बलों की तैनाती आंतरिक सुरक्षा स्थिति के आंकलन और प्रशिक्षण की आवश्यकताओं के आधार पर की गई है। केंद्रीय बलों की तैनाती और वापसी लगातार चलने वाली प्रक्रिया है, सार्वजनिक रूप से इस पर चर्चा नहीं की जा सकती।

फोटो- फाइल

Related News