यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
नई दिल्ली ।। टीम इंडिया की त्रिकोणीय T-20 सीरीज के मैच में बांग्लादेश पर रोमांचक जीत के बाद सभी ने बधाइयां दी। बधाई देने में महानायक अमिताभ बच्चन भी पीछे नहीं थे, लेकिन उनसे छोटी-सी गलती हो गई। बाद में उन्होंने गलती सुधारते हुए विनम्रता से इसके लिए माफी भी मांग ली।
दरअसल, मैच के हीरो रहे दिनेश कार्तिक भारत को मैच की अंतिम गेंद पर जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी। माहौल तनावपूर्ण था, लेकिन कार्तिक ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाते हुए टीम को यादगार जीत दिलाई। इस जीत के बाद अमिताभ ने बधाई संदेश लिखा।
पढ़िए- श्रीदेवी के बाद इस अभिनेत्री की हुई मृत्यु, अमिताभ बच्चन ने जताया दुःख
पढ़िए- श्रीदेवी का पार्थिव शरीर देखकर, रो-रो कर अमिताभ बच्चन ने लिखा ये लेटर
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि भारत जीता, त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के मैच में बांग्लादेश को हराया। रोमांचक मुकाबला। दिनेश कार्तिक आप ने बेहतरीन पारी खेली। अंतिम 2 ओवर में 24 रनों की जरूरत थी और आखिरी गेंद पर 5 रनों की जरूरत और आपने छक्का लगा दिया। शानदार। बधाई।”
पढ़िए- Pakistani GF ने शमी पर जताया भरोसा, कहा नहीं कर सकते देश…
हालांकि, भारत को अंतिम दो ओवरों में 24 नहीं बल्कि 34 रनों की जरूरत थी। थोड़ी देर बाद बिग बी को गलती का अहसास हुआ और उन्होंने इसे सुधार भी दिया। उन्होंने कार्तिक के फोटो के साथ दूसरा ट्वीट करते हुए कहा- दिनेश कार्तिक से माफी चाहूंगा। दरअसल, आखिरी 2 ओवर में भारत को 34 रनों की जरूरत थी, 24 नहीं।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--