यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
गोरखपुर ।। मतदाता सूची में एक बार फिर से गड़बड़ी का मामला सामने आया है जिससे
आला अफसरों में हड़कंप मचा हुआ हैं। क्योंकि गड़बड़ी सीधे देश के प्रधानमंत्री व Indian
Cricket Team के कप्तान से जुड़ी है।
आपको बता दें कि सहजनवा की वोटर लिस्ट में इन दोनों के नाम हैं। कप्तान विराट कोहली
के नाम के साथ तो उनकी तस्वीर भी है। चौकाने वाली बात ये है कि कोई यह बताने को
तैयार नहीं कि आखिरकार ये हो कैसे गया।
पढ़िए- PIX : बल्लेबाज सुरेश रैना पर फिदा हैं Bollywood की ये खूबसूरत अभिनेत्री, कही दिल की बात
दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी लोकसभा उप निर्वाचन की मतदाता पर्ची
में सहजनवा विधानसभा क्षेत्र 324 के भाग संख्या 153 के क्रमांक 820 पर नरेन्द्र मोदी
और क्रमांक 822 पर विराट कोहली का नाम दर्ज है।
पढ़िए- राज्यसभा के लिए सपा की तरफ से जया बच्चन आज करेंगी नामांकन, अखिलेश…
नरेन्द्र मोदी के पिता का नाम दामोदर दास व विराट कोहली के पिता के नाम के आगे
क्रिकेटर लिखा हुआ है। पर्ची पर दर्ज सूचनाओं के अनुसार इन दोनों मतदाताओं को सहजनवा
के लुचुई गांव के प्राथमिक विद्यालय पर वोटिंग करना है।
तो वहीं इस मामले में डीएम राजीव रौतेला ने वोटर लिस्ट में इन 2 गलत नामों के दर्ज होने
के प्रकरण को बेहद गंभीर बताया है। उन्होंने कहा है कि मामले की जांच कराकर दोषी के
विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--