नई दिल्ली ।। काला हिरण शिकार मामले में कोर्ट ने सलमान खान को जमानत दे दी है। उनकी सजा को सस्पेंड कर दिया है। जमानत मिलने के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में खुशी और जश्न का दौर है। लेकिन अब सलमान खान के फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर है। सलमान खान की सजा को सस्पेंड करने और जमानत देने के मौजूदा कोर्ट के फैसले के खिलाफ विश्नोई समाज ने हाई कोर्ट जाने का निर्णय लिया है। क्यों रिहा हुए सलमान खान, अब कोर्ट के फैसले पर आइये एक नजर डालते हैं-
जज ने कहा कि ‘बेल ग्रानटिड’। आफको बता दें कि सेशंस-कोर्ट से जमानत का ऑर्डर पहले ट्रायल कोर्ट में जाएगा, फिर उसके बाद ट्रायल-कोर्ट सलमान की रिहाई का ऑर्डर सेंट्रल जेल में भेजेगी। उसके बाद ही सलमान जेल से रिहा हो सकते हैं। इस पूरी प्रक्रिया में शाम तक का समय लग सकता है।
पढ़िए- हो जाईये सतर्क! भारत में तेजी से फैल रही हैं ये बीमारी, कहीं आप भी तो नहीं है इसकी चपेट में
पढ़िए- सलमान खान ने जेल में सबसे पहले इस व्यक्ति से की थी मुलाकात, कहा…
आपको बता दें कि जेल से निकलकर सलमान खान आज शाम 7 बजे मुंबई रवाना होंगे। सलमान खान को जमानत मिल गई है। सलमान को कोर्ट से 50 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत मिली है। सलमान की सजा सस्पेंड कर दी गई है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--