img

लखनऊ ।। गोरखपुर और फूलपूर में उपचुनाव के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई

है। तो वहीं समाजवादी पार्टी ने अपनी कमर कस ली है।

इस बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता इन दिनों जिले में डेरा डाले हुए हैं अथवा मतदाताओं की

नब्ज टटोलने का कार्य कर रहे हैं।

आपको बता दें कि सभी की नजरें इस उपचुनाव पर टिकी हुई है। इस उपचुनाव में सपा ने प्रचार करने

वाले नेताओं की पूरी फ़ौज खड़ी कर दी है। लेकिन समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में एक

ऐसा भी नाम है जो शायद सभी को हैरान कर देगा।

पढ़िए- नेता प्रतिपक्ष सदन में बेहोश, स्ट्रेचर पर लादकर विधानसभा से लाया गया बाहर, समाजवादी पार्टी में मचा हड़कंप

यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव की लोकप्रियता काफी ज्यादा देखने को मिली थी। तो वहीं दोनों की जनसभाओं में अपार जनसमूह देखने को मिलता था।

संभवतया यही कारण है कि फूलपुर उपचुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची में इन दोनों का नाम सबसे ऊपर है। उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारक की सूची में समाजवादी पार्टी समर्थकों के भैया-भाभी का नाम सबसे आगे है।

पढ़िए- 70 साल का सबसे बड़ा घोटाला आया सामने, कांग्रेस ने पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप

तो वहीं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति यादव ने बताया है कि फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा उम्मीदवार के प्रचार के लिए अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, प्रोफेसर रामगोपाल यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम समेत 2 दर्जन नेता फूलपुर आएंगे। सपा की स्टार प्रचारकों की सूची देखकर लगता है कि ऐसे में पार्टी की जनसभाओं में भारी भीड़ उमड़ेगी।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने फूलपुर लोकसभा सीट पर चार बार प्रचंड जीत हासिल की है। इसे देखते हुए समाजवाद पार्टी अपनी जीत को दोहराने के लिए गणित सेट करने में लगी हुई है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ ÓñòÓÑç Óñ¼Óñ¥Óñª Óñ«Óñ¥Óñ»Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ Óñ¿ÓÑç RSS Óñ©ÓÑç ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ¼ÓñíÓñ╝Óñ¥ Óñ©ÓñÁÓñ¥Óñ▓, Óñ¼ÓÑïÓñ▓ÓññÓÑÇ Óñ¼ÓñéÓñª

--Advertisement--