यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज LIKE करें.
लखनऊ ।। भारतीय जनता पार्टी के सांसद और 6 विधायकों के होते हुए भी सपा-बसपा गठबंधन इन जनप्रतिनिधियों पर भारी पड़ रहा है। वह भी तब जब प्रदेश और देश में सरकार भी भाजपाई है।
नगर निगम के चुनाव में पहले मेयर सीट हारी BJP को SP-BSP गठबंधन ने निगम कार्यकारिणी चुनाव में पटकनी दी थी। इतना ही नहीं मेयर पद हारी BJP के सांसद की पूरे चुनाव में भूमिका भी संदिग्ध रही थी। सांसद पर कार्य न करने के आरोप भी लगे थे।
पढ़िए- सपा और बसपा के गठबंधन को लेकर आज़म खान ने किया बड़ा खुलासा, कहा…
पढ़िए- खुल गया राजा भैया के वोट का राज, राज्यसभा चुनाव इस पार्टी को दिया वोट
तो वहीं, अब जिला योजना समिति चुनाव में SP-BSP के संयुक्त मोर्चा ने भाजपा को करारी शिकस्त दी है। जिला योजना समिति चुनाव में सभी 14 सदस्य पदों पर SP-BSP ने जीत हासिल कर सत्तारूढ़ भाजपा को बड़ा झटका दिया है।
पढ़िए- गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कवायद, मायावती ने कांग्रेस…
भाजपा के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इस चुनाव में हार के बाद सांप सूंघ गया है। इस चुनाव में भाजपा का एक भी सदस्य चुनाव नहीं जीत सका।
आपको बता दें कि कड़ी सुरक्षा के बीच जिला पंचायत सभागार में जिला योजना समिति का चुनाव हुआ। 14 पदों के लिए कुल 26 उम्मीदवार मैदान में थे। मतदान सुबह 2 बजे शुरू हुआ और 3 बजे तक मतदान हुआ। शाम को 7 बजे सभी 14 सदस्यों के चुनाव परिणाम की घोषणा हुई।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--