राज्यसभा चुनाव: भाजपा प्रत्याशी से दुगना वोट पाने वाले बीएसपी के अंबेडकर इस तरह चुनाव हारे

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

Lucknow ।। यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए हुए चुनाव में 9 सीटों पर कब्जा जमा लिया जबकि एक पर सपा जीतने में सफल रहीं। 10वीं सीट के लिए बसपा के भीमराव अम्बेडकर, BJP के अनिल अग्रवाल से पहली वरीयता के दोगुने वोट पाकर भी चुनाव हार गये।

राज्यसभा चुनाल की मतगणना के समय 9 सीटों के चुनाव परिणाम प्रथम वरीयता के आधार पर ही घोषित कर दिये गये थे। जबकि 10वीं सीट के लिए BSP के भीमराव अम्बेडकर ने BJP के अनिल अग्रवाल को कड़ी टक्कर देते हुये पहली वरीयता के वोटों मे काफी आगे रहे। पर 10वीं सीट का निर्णय दूसरी वरीयता के आधार पर हुआ जिससे वह चुनाव हार गये।

पढ़िए- UP: राज्यसभा चुनाव के नतीजों से सपा और बसपा गठबंधन, बीएसपी अब किसी…

पढ़िए- खुलासा- Pornstar से संबंध बनाने से पहले डॉनल्ड ट्रम्प ने किया था ये काम

पहली वरीयता में BJP के 8 विजयी प्रत्याशियों को 39-39 वोट मिले। सपा की जया बच्चन को 38 वोट मिले। पहली वरीयता की गिनती में दसवीं सीट के लिए बसपा के भीमराव अंबेडकर को 32 वोट मिले और बीजेपी के अनिल अग्रवाल को 16 वोट मिले।

पढ़िए- BREAKING UP: राज्यसभा चुनाव में दो वोट इनवैलिड, भाजपा और बसपा के…

इसके बाद ही साफ़ हो गया था प्रचंड बहुमत वाली BJP की दूसरी वरीयता में जीत तय है। चुनाव जीतने के लिए प्रथम वरीयता के 37 मत पाना अनिवार्य था।अग्रवाल दूसरी वरीयता के मतों की गिनती में 16 वोट से निर्वाचित घोषित किये गये।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ¼Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñòÓÑÇ Óñ╣Óñ¥Óñ░ Óñ¬Óñ░ Óñ¼ÓÑïÓñ▓ÓÑç ÓñåÓñ£Óñ« ÓñûÓñ¥Óñ¿, ÓñòÓñ╣Óñ¥ Óñ©Óñ¬Óñ¥-Óñ¼Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñòÓñ¥ Óñ©Óñ¥ÓñÑ…

Related News