नई दिल्ली॥ हरियाणा विधानसभा इलेक्शन के आज नतीजे घोषित किए जाएंगे॰ शुरुआती रुझानों में किसी पार्टी को पूर्ण बहुम़त नहीं मिल रही है॰ हालांकि, BJP सबसे बड़ी पार्टी बनती हुई नजर आ रही है॰ लेकिन, अब तक के रुझानों में BJP के कई दिग्गज पीछे चल रहे हैं, इनमें चार मंत्री भी शामिल हैं॰
सूचना के अनुसार, जो चार मंत्री पीछे चल रहे हैं उनमें सोनीपत से कवित जैन, बादली से ओपी धनखड़, रादौर से कर्णदेव कंबोज और नारनौंद से कैप्टन अभिन्यु काफी पीछे चल रहे हैं॰ इन सबके अलावा BJP प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी टोहाना विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं॰ इस चुनाव परिणाम को देखकर BJP में हड़कंप मच गया है॰ BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपना सारा कार्यक्रम रद्द कर दिया है॰ वहीं, मुख्यमंत्री खट्टर को BJP हाईकमान ने फटकार लगाते हुए दिल्ली तलब किया है॰
पढ़िएःसोनिया गांधी के इस करीबी नेता ने PM मोदी को बोले ये शब्द, खबर लगते ही पार्टी में हड़कंप॰॰
आपको बता दें कि शुरुआती रुझानों में कोई भी पार्टी बहुमत के लिए जरूरी 46 सीटों का आंकड़ा पार नहीं करती दिख रही है॰ किसी को भी सरकार बनाने लायक बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है॰ वहीं, जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के दुष्यंत चौटाला का कहना है कि कि सत्ता की चाभी हमारे पास है॰ कोई भी पार्टी नतीजों में 40 का आंकड़ा पार नहीं करेगी॰ अब देखना ये है कि हरियाणा में किसकी सरकार बनती है॰
--Advertisement--