झारखंड।। लालू यादव भले ही जेल में हों लेकिन मोदी सरकार की हर गतिविधियों पर
उनकी तीखी नजर रहती है। झारखंड रांची के बिरसा मुंडा के केंद्रीय कारागार में चारा
घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद प्रमुख लालू यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर
चुनावी वर्ष में ‘आम बजट’ के नाम पर जनता से झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए
तंज कसा है।
www.upkiran.org
जैसे हरिद्वार से बंगाल की खाड़ी तक गंगा मैया क्लीन होकर अविरल हो गई, जैसे देश में 100 स्मार्ट सिटी बनकर तैयार है,15 लाख रु मिल गए वैसे ही किसानों की आय दुगुनी हो जायेगी, वैसे ही ग़रीबों को मेडिक्लेम मिलेगा।
भाजपाईयों को झूठ बोलने में ????/????!
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 3, 2018
लालू यादव ने बजट में किये गये वादों को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर तंज कसते
हुये लिखा है कि, “जैसे हरिद्वार से बंगाल की खाड़ी तक गंगा मैया क्लीन होकर अविरल
हो गईं, जैसे देश में 100 स्मार्ट सिटी बनकर तैयार है, 15 लाख रुपये मिल गये, वैसे ही
किसानों की आय दोगुनी हो जायेगी, वैसे ही गरीबों को मेडिक्लेम मिलेगा। भाजपाईयों
को झूठ बोलने में 100 में से 100 अंक।”
लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने इस अंदाज में दिखाया हुनर, तस्वीरेें हुई वायरल
लालू यादव ने जेल की सजा सुनाये जाने के बाद अपने समर्थकों और बिहार के लोगों से कहा था कि, वह SOCIAL MEDIA के प्लेटफार्म ट्विटर के जरिये वो अपना संदेश देते रहेंगे। लालू ने कहा था कि उनके ऑफिस के अधिकारी और उनके परिजन उनके ट्विटर एकाउंट के माध्यम से उनका संदेश लोगों तक पहुंचायेंगे।
तेजस्वी ने लालू यादव से मिलने के बाद महागठबंधन को लेकर दिया ये बयान
पहले भी लालू यादव अपने विरोधियों पर निशाना साधने के लिये SOCIAL MEDIA का सहारा लेते रहे हैं।
--Advertisement--