लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने इस अंदाज में दिखाया हुनर

img

भागलपुर ।। राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू यादव के बड़े बेटे एवं बिहार के

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं।

एकबार फिर उन्होने नया काम करके सबको अचंभे में डाल दिया हैं।

इस बार तेजप्रताप राज मिस्त्री बने और ईंट जोड़ कर उन्होने श्रमिकों के महत्व

को बताया। तेजप्रताप यादव ने फेसबुक व ट्विटर पर लिखा है कि श्रमिक समाज

के महत्वपूर्ण अंग हैं। राष्ट्र निर्माण, विकास एवं अर्थव्यवस्था में श्रमिकों का

महत्वपूर्ण योगदान होता है।

अखिलेश यादव के इस वादे को सीएम योगी ने किया पूरा, दीपा कर्माकर समेत इन हस्तियों को मिला 1 करोड़

पढ़िए- लालू के बेटे तेजप्रताप ने क्यों दे दिया ये बयान, पढ़िए खबर

देश की विकसित अर्थव्यवस्था श्रमिकों की अच्छी स्थति पर निर्भर करती है।

लेकिन, केन्द्र व राज्य सरकारों की योजनाओं में श्रमिकों की महता को नजर

अंदाज कर दिया जाता है।

उन्होंने लिखा है कि कौशल विकास के नाम पर सरकारें योजनाएं तो खूब बनाती हैं,

पर अवसर के बिना युवा बेरोजगार ही रह जाते हैं। हर हाथ हुनर, और हर हुनर को

रोजगार- यही देश के युवाओं को सही मार्ग पर रखेगा।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ¿ÓÑç ÓñøÓÑüÓñ»ÓÑç Óñ«ÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñ»Óñ« Óñ©Óñ┐ÓñéÓñ╣ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ ÓñòÓÑç ÓññÓÑÇÓñ¿ Óñ¼Óñ¥Óñ░ Óñ¬ÓÑêÓñ░, ÓññÓÑï Óñ¿ÓÑçÓññÓñ¥Óñ£ÓÑÇ Óñ¿ÓÑç ÓñªÓÑÇ Óñ»ÓÑç Óñ¿Óñ©ÓÑÇÓñ╣Óññ

 

Related News