पटना ।। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी एवं जनता दल यूनाइटेड विश्वासघात के पर्याय बन चुके हैं। उन्होंने दावा किया है कि हर सूरत में सिद्धांतों पर चलने के हठ के सामने लालू प्रसाद यादव की तरह कोई दूसरा नहीं है।
तेजस्वी यादव ने मंगलवार को जारी बयान में दावा किया है कि पूरा देश मान रहा है कि लालू प्रसाद पूरी दिलेरी से सच की राह पर अड़े हैं। तथाकथित चारा घोटाला 2 मिनट में भाईचारा घोटाला में तब्दील हो जाता अगर लालू प्रसाद का DNA बदल जाता।
पढ़िए- महिलाओं पर हो रहें यौन उत्पीड़न को लेकर प्रियंका ने लोगों की दी नसीहत, कही ये बात
अगर लालू प्रसाद BJP से हाथ मिला लेते तो वह भारत के आज के राजा हरिश्चंद्र होते। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद को फंसाया गया है, तथाकथित भ्रष्टाचार तो बहाना है। विरोधियों द्वारा कर्पूरी ठाकुर को भी अपशब्द कहे जाते रहे, जबकि उन पर तो भ्रष्टाचार का आरोप भी नहीं था।
तेजस्वी ने आगे कहा कि न्यायालय की प्रक्रिया का हम सम्मान करते हैं और इसी प्रक्रिया में लालू प्रसाद दोष मुक्त भी होंगे। उन्होंने कहा है कि व्यक्ति विशेष को रोका जा सकता है, उसके विचारों, मार्गदर्शन और दृढ़ संकल्प को नहीं।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--