तेजस्वी यादव ने पार्टी को मजबूत करने के लिए बनाई ये रणनीति, कार्यकर्ताओं को…

img

भागलपुर ।। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता एवं राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से नेताओं को एक अनोखा फार्मूला बताकर बड़ा लक्ष्य दिया है।

तेजस्वी यादव पार्टी को मजबूत करने के लिये अपने सरकारी आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। तेजस्वी ने कहा है कि पंचायत से बूथ स्तर तक संगठन को और धारदार बनाने की जरुरत है।

पढ़िए- लालू के बेटे तेजप्रताप ने क्यों दे दिया ये बयान, पढ़िए खबर

पार्टी के कार्यकर्ता गांव, टोला और पंचायत स्तर तक आरजेडी का कार्यालय खोलें जिससे कि लोगों को किसी तरह की परेशानी होने पर उसका समाधान कर सकें। आरजेडी का 1-1 कार्यकर्ता पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है और बिना उनके पार्टी का जनाधार मजबूत नहीं हो सकता।

तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा है कि पार्टी के सभी प्रकोष्ठों को बूथ स्तर तक ले जाने की जरुरत है। इसके लिए पार्टी के कम से कम 15 सक्रिय सदस्यों का होना जरुरी है जो प्रत्येक बूथ पर मौजूद रहे।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ¿ÓÑç ÓñøÓÑüÓñ»ÓÑç Óñ«ÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñ»Óñ« Óñ©Óñ┐ÓñéÓñ╣ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ ÓñòÓÑç ÓññÓÑÇÓñ¿ Óñ¼Óñ¥Óñ░ Óñ¬ÓÑêÓñ░, ÓññÓÑï Óñ¿ÓÑçÓññÓñ¥Óñ£ÓÑÇ Óñ¿ÓÑç ÓñªÓÑÇ Óñ»ÓÑç Óñ¿Óñ©ÓÑÇÓñ╣Óññ

Related News