
डेस्क. बॉलीवुड में किंग खान के रूप में पहचान बनाने वाले अभिनेता शाहरुख खान आज भी सिने प्रेमियों के दिलों पर राज करते है। सिर्फ रील नहीं रियल लाइफ में भी शाहरुख अपने प्यार को लेकर काफी सीरियस हैं। बॉलीवुड में 25 साल से बॉलीवुड को बेहतरीन फिल्म देने वाले किंग खान का 2 नवंबर यानि आज जन्मदिन है।
शाहरुख ने यह साबित कर दिया था कि ‘किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में जुट जाती है’। बता दें कि बॉलीवुड में बादशाह शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी बेस्ट जोड़ियों में गिनी जाती है। लेकिन क्या आपको पता हैं कि गौरी से शादी करने के लिए शाहरुख को काफी मशक्त करनी पड़ी थी, उन्होंने अपने धर्म को भी बदल लेने की बात कह डाली थी।
आपको बता दें कि शाहरुख खान खो अपने स्ट्रगल के दिनों में ही गौरी खान को बेहद चाहने लगे थे। 1984 में शाहरुख खान की गौरी से पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। जहां शाहरुख खान गौरी को देखते ही पहली नजर में अपना दिल दे बैठे थे।
पंचशील कल्ब में चल रही इस पार्टी में ही शाहरुख गौरी से बात तो करना चाहते थे मगर उन्हें शरम भी आ रही थी। इस बात का खुलासा शाहरुख ने खुद किया। राजीव मसंद एक चैट शो में शाहरुख ने बताया कि उस पार्टी में उन्होंने पहली बार गौरी को देखा मगर उनसे बात करने की हिम्मत नहीं हुई।
शाहरुख खान ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वो पार्टी थोड़ी टिपिकल पार्टी जैसी थी। एक साइड लड़के बैठे थे एक साइड लड़कियां। किंग खान, गौरी के साथ डांस करना चाहते थे मगर उनको इतनी शरम आ रही थी कि वो गौरी से डांस करने को पूछ नहीं पाए। इस बात का अंदाजा उनके एक दोस्त को लग गया था। इसके बाद उस दोस्त ने गौरी को शाहरुख के साथ डांस करने के लिए पूछा था।
शाहरुख ने बताया कि उन दिनों पार्टीज में ऐसे अंग्रेजी गाना बजते थे। उस दिन पार्टी में भी हू इज गौइंग टू ड्राइव यू होम और लास्ट क्रिसमस आई गेव यू माई हार्ट जैसा गाना बज रहा था। जिसके बाद शाहरुख को गौरी के साथ फुट लूज डांस करने का मन कर रहा था।
शाहरुख और गौरी दोनों ही बॉलीवुड के ऐसे कपल हैं। जिन्होंने साथ में अपनी जिंदगी के अच्छे-बुरे सभी साल बिताए हैं। शाहरुख और गौरी स्कूल के समय से एक दूसरे से प्यार करते थे और कई सालों के अफेयर के बाद दोनों ने अपने प्यार के बारे में अपने घरवालों को बताया।
शाहरुख खान
हालांकि पहले शाहरुख खान के मुस्लिम होने की वजह से गौरी के घरवालों ने मना कर दिया लेकिन बाद में उनके प्यार के आगे आखिरकार घरवालों को झुकना पड़ा और 25 अक्टूबर 1991 में हिन्दू रीति-रिवाजों से दोनों की शादी हो गयी।
बता दें कि दोनों अपनी सुहगरात नहीं मना पाए थे। दरअसल, शादी के बाद दोनों हेमा मालिनी से मिलने गए थे। लेकिन वह नहीं मिल पाई। इसी कारण दोनों ने अपनी पूरी रात खटिया में ही बिताई थी।
--Advertisement--