जन्मदिन स्पेशल: मायावती को उनके पिता बनाना चाहते थे IAS, लेकिन उनकी इस महत्वाकांक्षा ने बना दिया UP की सीएम, असली नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप

img

उत्तर प्रदेश ।। बसपा सुप्रीमो मायावती का आज 63वां जन्मदिन है। उनका जन्म 15 जनवरी 1956 को दलित परिवार में हुआ था। मायावती को शून्य से शिखर तक पहुंचने के लिए काफी संघर्षों से गुजरना पड़ा। मायावती का असली नाम चन्द्रावती था और इसी नाम से उनकी पढ़ाई-लिखाई हुई थी, लेकिन जब वे कांशीराम के संपर्क में आईं और सक्रिय राजनीति में भाग लेने लगीं।

उसी दौरान कांशीराम ने उनका नाम मायावती रख दिया। हालांकि राजनीति में कदम रखते ही उनके पिता ने उनका साथ छोड़ दिया था। आइए जानते हैं मायावती के जीवन से जुड़े कुछ खास बातों के बारे में-

मायावती का जन्म उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर गांव में हुआ था। उनके पिता पिता प्रभु दयाल जी दूरसंचार विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात थे। वे बचपन से ही अपनी बेटी को कलेक्टर बनाना चाहते थे। उन्होंने अपनी ग्रैजुएशन कंप्लीट करने के बाद एलएलबी की पढ़ाई पूरी की। इसके अलावा उन्होंने बीएड भी किया हुआ है। मायावती के 6 भाई और 2 बहनें हैं। मायावती अनमैरिड है और उनके समर्थक उन्हें बहन जी कहकर पुकारते हैं।

पढ़िए- बसपा सुप्रीमो मायावती का 63वां जन्मदिन आज, अखिलेश यादव करेंगे ये काम !

मायावती ने अपने करियर की शुरूआत एक टीचर के रूप में की। इस दौरान वे सिविल सर्विस एग्जाम की भी तैयारी की। वे दिल्ली एक स्कूल में पढ़ाती थीं। 1977 में मायावती, कांशीराम के सम्पर्क में आयीं। वहीं से उन्होंने एक नेत्री बनने का फैसला किया। कांशीराम के संरक्षण में 1984 में बहुजन समाजवादी पार्टी की स्थापना के दौरान वह काशीराम की टीम का हिस्सा रहीं।

पहली बार उन्होंने अपना पहला चुनाव मुज़फ्फरनगर के कैराना लोकसभा सीट से लड़ा था। 3 जून 1995 को मायावती पहली बार उत्तर प्रदेश की सीएम बनीं और उन्होंने 18 अक्टूबर 1995 तक राज किया। बतौर सीएम दूसरा कार्यकाल 21 मार्च 1997 से 21 सितंबर 1997 तक, तीसरा कार्यकाल 3 मई 2002 से 29 अगस्त 2003 तक और चौथी बार 13 मई 2007 को उन्होंने सीएम पद ग्रहण किया। इस बार उन्होंने पूरे पांच साल तक राज किया, लेकिन 2012 में समाजवादी पार्टी से हार गईं।

फोटो- फाइल

Related News