www.upkiran.org
यूपी किरण ब्यूरो
लखनऊ।। जब बीजेपी पार्टी के नेता के साथ यूपी सरकार की पुलिस का ये बर्ताव है, तो आम आदमी के साथ कैसा सलूक होगा ये समझा जा सकता है।
मामला थाना बल्दीराय क्षेत्र के ओझा के पुरवा का है। यहां लगभग सप्ताह भर पहले बीजेपी के मंडल बल्दीराय के पूर्व उपाध्यक्ष व पर्यावरण प्रमुख मंडल बल्दीराय गोकरननाथ ओझा का कब्जेदारी को लेकर गांव के राजेन्द्र के साथ जमकर मारपीट हुई थी।
इसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग जख्मी हुए थे, जिन्हें पहले सीएचसी और बाद में जिला अस्पताल रेफर किया गया था।
इस प्रकरण में बीजेपी नेता गोकरननाथ ओझा का आरोप है कि बल्दीराय एसओ एसपी सिंह ने उससे रिश्वत मांगा, डिमांड पूरी न होने पर जमकर धुनाई किया और लॉकअप में डाल दिया।
ये भी आरोप है कि एसओ ने बीजेपी नेता का मोबाइल छींन कर रख लिया और कहा कि भाजपा के रहमों करम पर थानेदार नहीं हूं, उन्होंने अपने को किसी कद्दावर नेता का रिश्तेदार बताते हुए कहा कि थाने का नियम योगी नहीं मैं चलाता हूं।
एसओ की इस कार्यशैली से क्षुब्ध बीजेपी नेता ने दरोग़ा की शिकायत पार्टी के जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किया है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़ें
--Advertisement--