www.upkiran.org
लखनऊ ।। यूपी के आगरा जिले से एक बहुत शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आ रहा है। यहां एक भाजपा नेता अपनी बीवी को बहुत बेहर्मी से मारता है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पढ़िए- LIVE: कर्जमाफी में वादाखिलाफी को लेकर किसानों का विधानसभा पर धरना-प्रदर्शन, फसलों को लगाई आग
खबर के अनुसार, मामला आगरा के महानगर के मंडी थाने का बताया जा रहा है। यहां एक भाजपा नेता अपनी पत्नी पर मानसिक और शारीरिक अत्याचार करता है। दरअसल विनय नाम शर्मा नाम का भाजपा नेता अपनी पत्नी नूपूर के बारे किसी और से संबंध बनाने का शक हुआ था।
पढ़िए- अवैध खनन पर BJP सांसद ने CM योगी को बोला अपशब्द, कहा ‘वह तो योगी जाने…प्रोटोकाल का…अब पुलिस
इसके पश्चात भाजपा नेता अपने पत्नी की एक न सुनी और अपने साथियों के साथ मिलकर कॉलोनी में घुमाकर मारने लगा। पीड़िता ने इस मामले का केस न्यू आगरा थाने में दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए भेजा और आरोपियों की तलाश की जा रही है। जब भाजपा नेता महिला पर अत्याचार कर रहा था, तो उस वक्त वहां मौजूद CCtv में इस घटना का वीडियो रिकोर्ड हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखिए वीडियो-
हालांकि यूपी किरण इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो सोशल मीडिया
इसे भी पढ़िए
http://upkiran.org/9213
_1788485417_100x75.jpg)
_1886334847_100x75.png)
_453988254_100x75.png)
_1840586315_100x75.png)
_486804562_100x75.png)