img






नई दिल्ली ।। जहां एक ओर कांग्रेस कर्नाटक चुनाव के लिए भाजपा को मात देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर भाजपा को बड़ा झटका लगा है।

दरअसल, तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता नगम जनार्दन रेड्डी आज कांग्रेस में शामिल हो गए। आपको बता दें कि रेड्डी के अलावा सूर्य किरण और तेलंगाना के कुछ दूसरे नेताओं ने भी कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

पढ़िए- अखिलेश-माया के डर से BJP ने बदली अपनी रणनीतियां, 3 दर्जन से ज्यादा नेताओं का टिकट कटा

नगम जनार्दन रेड्डी की पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। तेलंगाना राज्य बनने से पहले रेड्डी आंध्र प्रदेश की राजनीति में प्रमुख भूमिका में रहे और एन चंद्रबाबू नायडू की सरकार में मंत्री रहे।

पढ़िए- यहां हुए चुनाव में कांग्रेस ने सभी पदों पर किया कब्जा, भाजपा को चटाई धूल

आपको यह भी बता दें कि भाजपा छोड़कर कांग्रेस शामिल होने पर भाजपा को कर्नाटक चुनाव बड़ा झटका लगा हैं, ऐसा विद्वानों का कहना है। क्योंकि इस चुनाव यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और बिहार के तेजस्वी यादव कांग्रेस की ओर से प्रचार करेंगे। तो वहीं अटकलें लगाई जा रही है, जनार्दन रेड्डी भी कांग्रेस की ओर से प्रचार कर सकते हैं।

पढि़ए- अखिलेश यादव की वजह से कांग्रेस को इस पार्टी का मिला समर्थन, BJP को लगा बड़ा झटका

फोटोः फाइल

--Advertisement--