img

नई दिल्ली ।। विवादों में चल रही फिल्म ‘पद्मावती’ विवाद पर Bollywood Actress दीपिका पादुकोण की नाक काटने की धमकी देने वाले हरियाणा के भाजपाई नेता एंव Chief Media Coordinator सूरज पाल अमू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

www.upkiran.org

बताया जा रहा है कि भाजपा नेता सूरज पाल अमू अपने बयान के बाद से ही आलोचना झेल रहे थे। इसी कारण उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

पढ़िए- सीएम विजय रुपाणी का गुजरात चुनाव में बीजेपी की स्तिथि को लेकर बातचीत का ऑडियो लीक

आपको बता दें कि ये वही भाजपाई नेता हैं जिन्होंने फिल्म के ‘पद्मावती’ विवाद में डॉरेक्टर संजय लीला भंसाली का सिर काटकर लाने वाले को दस करोड़ का इनाम देने की बात कही थी।

पढ़िए- मुलायम सिंह यादव के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, लगे ये गंभीर आरोप

इस विवादित बयान के बाद भाजपा नेता अमू के लिए एक नोटिस जारी किया गया था। इस पर अमू ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभास बराला को चिट्ठी लिख कर अपना इस्तीफा दिया है। तो वहीं भाजपा नेता अमू ने इस्तीफा देने के बाद कहा है कि अब मेरा सपना जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला को श्रीनगर के लाल चौक पर थप्पड़ मारने की है। मैं पूर्व सीएम फारुक को लाल चौक पर मिलने की चुनौती देता हूं।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓÑ×Óñ┐Óñ▓ÓÑìÓñ« Óñ¬ÓñªÓÑìÓñ«Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ CM Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ Óñ¬Óñ░ Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñòÓÑç Óñ¼ÓÑ£ÓÑç Óñ¿ÓÑçÓññÓñ¥ Óñ¿ÓÑç ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ»ÓÑç Óñ¼Óñ»Óñ¥Óñ¿

--Advertisement--