बंदूकें लहराकर BJP विधायकों के समर्थक कर रहें प्रदर्शन, योगी सरकार पर लगाए आरोप

img

लखनऊ ।। हरदोई जिला के गोपामऊ से BJP विधायक श्यामप्रकाश से रंगदारी और धमकी देने के मामले में उन्होंने हरदोई पुलिस पर करारा प्रहार किया है। विधायक ने SP पर आरोप लगाते हुए कहा कि कप्तान ने हमें और हमारे परिवार की सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई।

आपको बता दें कि विधायक के सैंकड़ों समर्थक असलहों के साथ अब उनकी सुरक्षा में लग गए है। इस मामले में भाजपा विधायक ने कहा कि हमारे समर्थकों ने रंगदारी के लिए दस लाख रूपए इकठ्ठा किये हैं। ये दस लाख रुपये SP ले जाकर धमकी देने वालों को सौंप दें।

पढ़िए- ये सुपरस्टार 8 महिलाओं के साथ बना चुका है शारीरिक संबंध, खुलासा

विधायक श्याम प्रकाश ने उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसी प्रदेश में देवी-देवताओं, महापुरुषों व हाथियों की मूर्तियों की सुरक्षा हो रही लेकिन विधायक और उसके परिवार का कोई महत्व नहीं है।

गौरतलब है कि गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से BJP विधायक श्याम प्रकाश को इंटरनेट कॉल जरिये धमकी देने का मामला सामने आया था। विधायक ने बताया है कि सोमवार को उनके व्हाट्सएप पर नंबर पर +19033294240 से एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को अली बुदेश भाई बताते हुए 10 लाख रुपये रंगदारी 3 दिन के भीतर देने को कहा था। रुपये नहीं देने पर परिवार के सदस्यों की एक-एक करके हत्या करने की धमकी भी दी थी।

पढ़िए- मंदिर की चौखट पर 50 साल की महिला से हुआ गैंगरेप, 2 अरेस्ट

विधायक को मिली धमकी के बाद परिवार दहशत में है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने विधायक के प्रधान पुत्र रवि प्रकाश की तहरीर पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर विधायक के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसपी हरदोई विपिन कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मु।अ।सं।027/18 धारा 384, 386 आईपीसी और 66 (क) आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी की तलाश सर्विलांस के जरिये की जा रही है।

फोटोः फाइल

Related News