बठिंडा में बीजेपी नेताओं के पश्चात अब किसान आम आदमी पार्टी के प्रति विरोध जता रहे हैं. घुददा गांव के हर मुख्य दीवारों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों और समर्थकों के गांव में प्रवेश पर रोक लगाने के पोस्टर बैनर लगाए गए हैं।
एक किसान नेता ने बताया कि बीते काफी वक्त से आग से जलकर राख हुई गेहूं की फसल एवं प्राकृतिक आपदा से तहस-नहस हुई फसल का आप सरकार ने अभी तक मुआवजा नहीं दिया है। जिस के चलते अन्नदाताओं को आर्थिक तौर पर भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार भी पिछली सरकारों की भांति किसानों के साथ झूठे वादे कर वोट लेने में सफल रही है मगर इस बार लोक सभा इलेक्शन में किसान भगवंत मान सरकार एवं आप नेताओं को अपने वोट से सबक सिखाएंगे।
किसान ने कहा कि उन्होंने अपने बैनर पोस्टर पर स्पष्ट लिखा है कि कोई भी आप नेता या उम्मीदवार उनके गांव में आएगा तो उसका किसानों द्वारा विरोध का सामना करना पड़ेगा। यदि आस पास के गांव में भी आम आदमी पार्टी का कोई नेता आएगा तो उसका भी यही हाल किया जाएगा।
--Advertisement--