img

www.upkiran.org

उज्जैन।। भाजपा-सांसद और प्रवक्ता चिंतामणि मालवीय ने राहुल गांधी को लेकर एक बहुत ही शर्मनाक और विवादित बयान दिया है। गौरतलब है कि राहुल गांधी इन दिनों गुजरात के चुनावी दौरे पर हैं और वो लगातार मंदिरों के दर्शन भी कर रहे हैं।इसको लेकर बीजेपी सांसद ने कहा है कि “राहुल गांधी धार्मिक हो गये हैं, ये खुशी की बात है लेकिन वह गुजरात के मंदिरों में ही क्यों जा रहे हैं, कभी कश्मीर, केरल, और कर्नाटक के मंदिरों में क्यों नहीं जाते?”

अखिलेश के इस बयान से BJP के लिए गुजरात में बढ़ी मुश्किलें

भाजपा सांसद ने कहा कि “सवाल उठता है कि राहुल गांधी की धार्मिकता सच्ची है, कुछ दिनों के लिए दिखावा मात्र है।” उन्होंने आगे कहा, “कहीं ये धर्मनिरपेक्षता वैसी ही तो नहीं जैसा कि सुनते आये हैं कि वेश्या ही सबसे ज्यादा धर्म-निरपेक्ष होती है, मन में प्रश्न आता है कि राहुल गांधी की धर्म-निरपेक्षता वेश्या जैसी तो नहीं।” भाजपा सांसद ने आगे कहा कि “अच्छा है कि कम से कम थोथी धर्म-निरपेक्षा से ही राहुल मंदिर तो पहुंचे, नहीं तो अब-तक उनकी धर्म-निरपेक्षता जालीदार टोपी और दरगाहों में चादर चढ़ाने के काम तक ही सिमटी हुई थी।”

विवादों में छायी ‘रानी पद्मावती’ और भगवान राम की पत्नी के बीच क्या है रिश्ता, देखिये VIDEO

भाजपा प्रवक्ता और सांसद चिंतामणि मालवीय यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी ने बयान दिया था कि मंदिरों में लोग लड़कियां छेड़ने जाते हैं तो जब आप आज मंदिर-मंदिर भटक रहे हैं फिर भी पहले वाले बयान पर कायम हैं, या बयान का खंडन करते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि “राहुल की मानसिकता बस गुजरात चुनाव के कारण बदली है।”

भीम आर्मी ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए लगाए ये गंभीर आरोप

भाजपा सांसद चिंतामणि ने राहुल गाँधी के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी पर कई हमले कि जिनमें पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी भी उनके निशाने पर रहीं।बता दें कि, 48 वर्षीय मालवीय पहली बार सांसद चुने गये हैं और भाजपा के प्रवक्ता भी हैं। सांसद चिंतामणी ने पिछले दिनों इसी तरह का विवादित बयान पद्मावती फिल्म की रिलीज को लेकर भी दिया था। उन्होंने फिल्म का बहिष्कार करते हुये कहा था कि “जिनकी बीबी रोज शौहर बदलती है वो जौहर को क्या जानेंगे। उनके इस बयान पर काफी आलोचना हुई थी।

ÓñòÓñ¥ÓñéÓñùÓÑìÓñ░ÓÑçÓñ© Óñ¿ÓÑç ÓñùÓÑüÓñ£Óñ░Óñ¥Óññ ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ ÓñòÓÑç Óñ¬Óñ╣Óñ▓ÓÑç Óñ¼ÓÑÇÓñ£ÓÑçÓñ¬ÓÑÇ ÓñòÓÑï ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ ÓñòÓñ░Óñ¥Óñ░Óñ¥ ÓñØÓñƒÓñòÓñ¥, Óñ»Óñ╣Óñ¥Óñü ÓñëÓñ¬-ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ«Óñ¥Óñ░ÓÑÇ Óñ¼Óñ¥Óñ£ÓÑÇ

--Advertisement--