लखनऊ ।। भारतीय जनता पार्टी सांसद जगदंबिका पाल जल्द ही समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं, ऐसा सुत्रों का कहना है।

दरअसल, जगदंबिका पाल की एक तस्वीर सोशल साइट्स पर वायरल हो रही है, जिसमें वह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ नजर आ रहे हैं। बंद कमरे की इस फोटो में जगदंबिका पाल पूर्व सीएम अखिलेश यादव के साथ बैठे हैं और इन दोनों के अलावा फोटो में एक तीसरा शख्स भी है।
पढ़िए- बसपा सुप्रीमो मायावती को मिली बड़ी खुशखबरी, जानिए क्या
आपको बता दें कि जगदंबिका पाल उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज से सांसद हैं और ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि 2019 में वह एक बार फिर राजनीतिक पाला बदलने की तैयारी में हैं और वह कमल का साथ छोड़ कर साइकिल की सवारी कर सकते हैं।
_383939472_100x75.png)
_549138641_100x75.jpg)
_2138976664_100x75.jpg)
_1895531526_100x75.jpg)
_718422400_100x75.png)