img

खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें

नई दिल्ली ।। अभिनेत्री श्रीदेवी की मृत्यु के बाद Bollywood में अब शम्मी आंटी के नाम से मशहूर अभिनेत्री का लंबी बीमारी चलते निधन हो गया। आपको बता दें कि वो 89 साल की थीं।

मुंबई में जन्मीं इस अभिनेत्री का नाम नरगिस रबाड़ी था। उन्होंने 200 से अधिक हिंदी फिल्मों में अलग-अलग रोल किए। उन्होंने फिल्मों के साथ टीवी के लिए भी काम किया।

पढ़िए- अंतिम विदाई: आखिरी वक्त, लाल सुर्ख साड़ी में ऐसे नजर आ रही थी श्रीदेवी

उनके जाने से दुखी महानायक अमिताभ बच्चन ने भी social media पर Tweet कर दुख जताया। अमिताभ ने फिल्मों में शम्मी आंटी के योगदान को याद किया।

पढ़िए- अब पड़ोसियों ने खोला ये राज़, कहा श्रीदेवी हमेशा फोन पर तमिल…

आपको बता दें कि 1950 के दशक में शम्मी आंटी ने ‘बाग़ी’, ‘आग का दरिया’, ‘मुन्ना’, ‘रुखसाना’, ‘पहली झलक’, ‘लगन’, ‘बंदिश’, ‘मुसाफ़िरखाना’, ‘आज़ाद’ और ‘दिल अपना और प्रीत परायी’ जैसी कई फ़िल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं की। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी आखिरी फिल्म ‘शिरीन फ़रहाद की तो निकल पड़ी’ है जो साल 2012 में प्रदर्शित हुई थी।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñÂÓÑìÓñ░ÓÑÇÓñªÓÑçÓñÁÓÑÇ Óñ¬ÓÑìÓñ░ÓñòÓñ░Óñú Óñ«Óñ┐Óñ¿Óñƒ-ÓñƒÓÑé-Óñ«Óñ┐Óñ¿Óñƒ: ‘Óñ«ÓÑêÓñé Óñ¼Óñ¥ÓñÑÓñ░ÓÑéÓñ« ÓñòÓÑç Óñ¬Óñ¥Óñ©…Óñ╣Óñ▓ÓñÜÓñ▓ Óñ©ÓÑüÓñ¿Óñ¥Óñê Óñ¿Óñ╣ÓÑÇÓñé… Óñ¿Óñ▓ ÓñÜÓñ▓Óñ¿ÓÑç ÓñòÓÑÇ…Óñ£ÓÑïÓñ░ Óñ©ÓÑç ÓñåÓñÁÓñ¥Óñ£…Óñ¼ÓÑïÓñ¿ÓÑÇ ÓñòÓñ¬ÓÑéÓñ░

--Advertisement--