यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
नई दिल्ली ।। Bollywood के खलनायक संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े ऐसे कई राज हैं, जिन्हें जानते ही आप भी सकते में आ जाएंगे। किताब ने संजय दत्त की लव स्टोरी के बारे में कई बड़े खुलासे किए हैं।

किताब में बताया गया कि संजय दत्त अपनी जिंदगी में महिलाओं पर पूरी तरह से आश्रित रहें। संजय ने लेखक से अपनी पहली बीवी रिचा शर्मा से जुड़े कई राज सार्वजनिक किए। जिसे इस किताब में जगह दी गई। किताब में बताया गया कि कैसे संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा की मुलाकात हुई।
पढ़िए- सदाबहार अभिनेता जितेंद्र द्वारा कजिन के साथ यौन-शोषण मामले में दर्ज हुई FIR
आपको बता दें कि Bollywood के ‘खलनायक’ संजय दत्त की जिंदगी पर बायोपिक फिल्म बन रही है। उनके निजी जीवन में आए उतार-चढ़ाव जल्द ही इस फिल्म में देखने मिलेंगे। अभी हाल ही में यासीर उस्मान के द्वारा किताब ‘संजय दत्त: The Crazy Untold Story of
Bollywood Bad Boy’ से कई रहस्यमयी खुलासे हुए। ऐसे राज जिससे उनके फैंस अभी कर अनजान थे।

पढ़िए- PIX : बल्लेबाज सुरेश रैना पर फिदा हैं Bollywood की ये खूबसूरत अभिनेत्री, कही दिल की बात
पहली मुलाकात में ही संजय दत्त को अहसास हो गया कि रिचा उन लड़कियों से बिलकुल अलग थी जिन्हें वो पहले जानते थे। वो बेहद साधारण, शानदार व्यक्तित्व वाली ऐसी लड़की थी जो पैसों के पीछे बिलकुल नहीं थी। संजय दत्त ने किताब से अपने इतने सारे अफेयर्स में सफल होने के राज से भी पर्दा उठाया।
पढ़िए- ओह !!!! दुबई में रहने इस भारतीय मुस्लिम युवक ने श्रीदेवी की…
रिचा के अलावा संजय दत्त का माधुरी दीक्षित, रेखा, रिया पिल्लई, टीना मुनिम और लिजा रे जैसी एक्ट्रेसेज के साथ भी अफेयर रहा था। यहां यह बताना जरूरी हो जाता है कि पहली पत्नी रिचा शर्मा की कैंसर से मौत के बाद टीना मुनिम के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ गई थी। किताब में संजय दत्त ने सफल अफेयर्स के राज से पर्दा उठाया।

पढ़िए- मौत के 14 दिन बाद श्रीदेवी के अंकल ने खोला ये राज, कहा बोनी…
पढ़िए- इस पॉर्न स्टार ने तोड़ी चुप्पी, कहा ट्रंप और उनके बीच एक बार शारीरिक संबंध…
किताब में संजय दत्त ने कहा कि अगर आप किसी लड़की के साथ प्यार में हैं तो उसके अंदर अपनी मां तलाशे। उसे अहसास कराए कि आप बच्चे की तरह उसे प्यार करते हैं। एक छोटा लड़का बनें उसे अपने बारे में सुरक्षात्मक महसूस करने दें, अगर ऐसा हुआ तो आप सही जा रहे हैं, दोस्त!
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
_197710559_100x75.jpg)
_773050599_100x75.jpg)
_719050454_100x75.jpg)
_866384291_100x75.jpg)
_1748035850_100x75.jpg)