यहां जन्मा 2 सिर वाला बच्चा, लोगों ने कहा भगवान, जानिए सच

img

नई दिल्ली ।। अभी हाल ही में 2 सिर के साथ जन्‍मे एक बच्चे का ऑपरेशन कर उसे अलग कर दिया गया है। ऐसा करके डॉक्टर्स को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।

आपको बता दें कि इस बच्‍चे का नाम अब्‍दललतीफ शेक्राक है और यह सीरियाई मूल का है। इसे एनसिफेलोसील नाम की बहुत दुर्लभ बीमारी थी, जो 12 हजार में से किसी एक बच्‍चे में होती है। तुर्की के अंताकया में मुस्‍तफा कमाल यूनीवर्सिटी अस्‍पताल में डॉक्‍टरों ने एक 2 सिर वाले बच्‍चे के दिमाग का सफल ऑपरेशन किया, जो सफल हुआ। बच्चा अब खतरे से बाहर है।

पढि़ए- अब सिर्फ 10 रुपये में जड़ से खत्म हो जाएगी कैंसर की बीमारी, घर में ऐसे करें इलाज

कैसे होती है ये बीमारी

कुछ विशेषज्ञों के अनुसार, यह समस्‍या गर्भ में पल रहे शिशु में विटामिन डी और फोलिक एसिड की कमी से होती है। यह बहुत दुर्लभ किस्‍म की जन्‍मजात बीमारी होती है, जिसमें बच्‍चे के दिमाग का एक हिस्‍सा उसकी खोपड़ी से बाहर निकला रहता है। सिर के पिछले हिस्‍से में एक झिल्‍लीनुमा में दिमाग बाहर की तरफ होता है। यह समस्‍या 12 हजार में से किसी एक बच्‍चे में होती है।

फोटोः फाइल

Related News