upkiran.org की खबरों की अपडेट सबसे पहले पाने के लिये हमारे पेज @upkiran.news को like करें
भागलपुर ।। बिहार के पटना में एक युवती चिल्लाती रही, लेकिन कोई उसकी सहायता करने नहीं आया। इस दौरान आरोपियों ने पकड़कर उसका हाथ काट डाला और आराम से चलते बने। तो वहीं उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। आपको बता दें कि मुंगेर के जमालपुर में आज सुबह हुई इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का आलम है।

जानकारी के मुताबिक जमालपुर की रहने वाली पूजा कुमारी पुलिस भर्ती के रिटेन टेस्ट को Qualify करने के बाद फिजिकल टेस्ट की तैयारी कर रही थी। इसके लिए प्रतिदिन की तरह वह जमालपुर आरपीएफ बैरक में दौड़ लगाने जाती थी। सोमवार (आज) की सुबह दौड़ के लिए जाने के दौरान ही ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में यह घटना सरेआम हुई।
पढ़िए- श्रीदेवी की मौत को लेकर परिवारवालों ने उठाये ये सवाल, इस खास मेडिसिन ने ली…
तो वहीं बताया जा रहा है कि घात लगाए दबंगों ने उसे पकड़कर धारदार हथियार से दाएं हाथ की कलाई काट डाली। इस दौरान वह छूटने के लिए छटपटाती रह और उसने बचाने के लिए आवाज भी लगाई। लेकिन, अपराधियों दबंगों के खौफ से कोई बचाव के लिए सामने नहीं आया। घटना के बाद दबंग आराम से हथियार लहराते चले गए।
घायल पूजा रामचंद्रपुर बिजली ग्रिड में कार्यरत बिजली कर्मी प्रमोद शर्मा की बेटी है और वह आरा में नर्सिंग की छात्रा है। इसके बाद पहुंची पुलिस ने उसे जमालपुर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में युवती को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया।
_1788485417_100x75.jpg)
_1886334847_100x75.png)
_453988254_100x75.png)
_1840586315_100x75.png)
_486804562_100x75.png)