लखनऊ ।। बलिया जिले के नगर के चित्तू पांडेय चौराहा स्थित रेलवे क्रासिंग पर मंगलवार की रात गेट खुलवाने को लेकर हुए विवाद में अराजक तत्वों ने केबिनमैन 40 वर्षीय शैलेश तिवारी को रॉड से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया।

थोड़ी देर बाद क्रासिंग का फाटक न खुलने पर स्टेशन कर्मचारियों ने देखा तो गेटमैन गंभीर अवस्था में पड़ा था। कर्मचारियों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया।
पढ़िए- इंस्पेक्टर ने बीच सड़क रिवॉल्वर की नोक पर महिला पुलिस के साथ किया रेप और बनाया VIDEO
तो वहीं वाराणसी ले जाते समय औड़िहार के पास उसने दम तोड़ दिया। भटनी (देवरिया) निवासी शैलेश पत्नी, मां व बच्चे के साथ यहीं रेलवे कॉलोनी में रहते थे। अस्पताल में घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
फोटोः प्रतीकात्मक
इसे भी पढ़िए
_2140722144_100x75.jpg)
_1778375906_100x75.png)
_1525908501_100x75.png)
_813586283_100x75.png)
_1938617968_100x75.png)