खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें
न्यूज डेस्क ।। आज-कल बहुत से रेल हादसे बहुत हो रहें और उसमें सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी हैं। अभी अभी खबर आ रही है कि एक और बड़ा हादसा होली के पहले मिस्र में हुआ। दर्जनों लोग घायल हुए हैं।
दरअसल, मिस्र में यात्री ट्रेन व मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई है। टक्कर इतनी खौफनाक थी जिससे 15 लोगों की मौत और 41 लोग घायल हुए हैं।
पढ़िए- अंतिम विदाई: आखिरी वक्त, लाल सुर्ख साड़ी में ऐसे नजर आ रही थी श्रीदेवी
मिस्र में एक यात्री ट्रेन व मालगाड़ी की भयंकर टक्कर होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, इस टक्कर की वजह से 15 लोगों की मौत हो गई और 41 लोग जख्मी हो गए। सूत्रों की माने तो यह रेल हादसा उत्तरी अफ्रीकी देश में हुआ है, घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है। यह हादसा उत्तरी बेहीरा गवर्नेट में कौम हमादा के पास हुआ, हालांकि अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं लग सका है।
पढ़िए- अब पड़ोसियों ने खोला ये राज़, कहा श्रीदेवी हमेशा फोन पर तमिल…
Media reports से मिली जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन एलेक्जेंडरिया जा रही थी, जबकि मालगाड़ी काहिरा की ओर जा रही थी। यात्रियों को ले जा रही ट्रेन की दो बोगियां इंजन से अलग होकर एक मालगाड़ी से टकरा गईं। इससे पहले अगस्त में हुए एक ट्रेन हादसे में 42 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा घायल हो गए थे। यह भी बताया जा रहा है कि मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती हैं।
फोटोः प्रतीकात्मक
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--