यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
नई दिल्ली ।। सिंगापुर में एक राइटर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक Tweet को लेकर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। इस Tweet में उस राइटर व राहुल गांधी के बीच बातचीत के अंश है जहां वो उनसे सवाल-जवाब कर रहा है।
ये वीडियो सिंगापुर के प्रतिष्ठित Lee Kuan Yin School of Public Policy का है। यहां राहुल गांधी एक परिचर्चा में भाग ले रहे थे। कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में, एशिया रीबॉर्न के लेखक प्रसनजीत के बसु, एक इंटरेक्टिव सेशन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष से सवाल सवाल पूछ रहे हैं।
पढ़िए- मेघालय: सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी कांग्रेस, अहमद पटेल राज्य के लिए रवाना
इस वीडियो में उन्होंने राहुल से सवाल पूछा कि ऐसा क्यों है आपके परिवार ने जब भारत में शासन किया, उस समय यहां प्रति व्यक्ति की आय दुनिया के औसत से भी कम थी? और फिर आपके परिवार के हाथ से सत्ता जाने के बाद प्रति व्यक्ति आय दुनिया की औसत तुलना में काफी तेजी से बढ़ी है।
वीडियो के अगले फ्रेम में एक और शख्स दिखाई देता है जो कांग्रेस की तारीफ करते हुए राहुल गांधी से कहता है कि मैं जवाहरलाल नेहरू का फैन रहा हूं। मुझे लगता है कि भारत आज जहां है, कांग्रेस पार्टी की वजह से है।
पढ़िए- इस चुनाव में कांग्रेस ने किया BJP का सफाया, आए होश उड़ाने वाले नतीजे
दोनों के जवाब में राहुल गांधी कहते हैं कि आप दोनों का सवाल 2 अलग-अलग छोर पर है। एक शख्स (बसु) कह रहे हैं कि मैं हर एक समस्या का कारण हूं और आप (दूसरे वक्ता) कह रहे हैं कि मैं हर एक समाधान का कारण हूं। ये बड़ी ही अजीब है।
LIVE: CP Rahul Gandhi addresses a gathering at the Lee Kuan Yew School of Public Policy. #RGinSingapore #IndiaAt70 https://t.co/fk8eTzHTlg
— Congress (@INCIndia) March 8, 2018
कांग्रेस के इस वीडियो को राइटर प्रसनजीत बसु ने फेक करार दिया है। उन्होंने Tweet करते हुए लिखा है कि वीडियो फेक है इसे गलत तरीके से दिखाया गया है वहां पर ऐसा कुछ नहीं हुआ था। आप राहुल की तारीफ करने के चक्कर में मेरी इमेज खराब कर रहे हैं। इस वीडियो को तुरंत हटा लें, नहीं तो मैं कानूनी कार्रवाई करुंगा।
वीडियो सोशल मीडिया
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--