नई दिल्ली ।। यौन उत्पीड़न के नए आरोपों के बाद Australia के उप-प्रधानमंत्री बर्नबी जॉइस ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन पर अपनी पूर्व सहयोगी से यौन संबंध बनाने का आरोप है, जो बताई जा रही गर्भवती हैं।
तो वहीं उप-प्रधानमंत्री ने कहा है कि वे National Party के नेता पद से भी इस्तीफ़ा दे देंगे लेकिन संसद सदस्यता बरकरार रखेंगे। उनकी पार्टी Australia के सत्ताधारी गठबंधन में जूनियर सहयोगी है। प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल के नेतृत्व वाले दक्षिणपंथी गठबंधन के पास संसद में महज एक सीट का बहुमत है।
पढ़िए- EXCLUSIVE: अखिलेश यादव के करीबी इस IAS को सचिव बनाने के लिए जन्मतिथि में हेरा-फेरी
यानी जॉइस ने संसद की सदस्यता छोड़ी तो टर्नबुल सरकार को ख़तरा पैदा हो सकता है। यही वज़ह है कि जॉइस ने संसद में पीछे की सीट पर बैठने की घोषणा की है।
आपको बता दें कि 50 वर्षीय जॉइस पिछले काफ़ी समय से चर्चा में हैं। बीते 2 सप्ताह से उनके बारे में ख़बरें आ रही हैं कि वे अपनी युवा सहयोगी के लिए 24 साल का वैवाहिक संबंध तोड़कर पत्नी से अलग हो गए हैं। उन्होंने हालांकि दावा किया था कि वे इस उथल-पुथल भरे दौर से बाहर आ जाएंगे। लेकिन पार्टी के भीतर उनके विवाहेत्तर संबंधों को लेकर शिकायत कर दी गई। इसके बाद उन्होंने पार्टी की बैठक में ही इसी सोमवार को पद छोड़ने की घोषणा कर दी।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--