खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें
नई दिल्ली ।। अगर कानून व्यवस्था की बात करें तो मुस्लिम राष्ट्र सउदी अरब से कठोर कानून किसी देश का नहीं होता है और अगर अपने यहां का कानून ही ले लो, पहले केस फाइल फिर बरसों तक सुनवाई व फैसले का ऐसे इंतजार करना पड़ता है मानो सदिया बीत गई हों।
लेकिन मुस्लिम राष्ट्र सउदी अरब में ऐसा नहीं है। वहां फैसला ऑन दी स्पॉट (तुरंत) करने की ताकत व कानूनन अधिकार पुलिस प्रशासन के पास हैं। वहां की पुलिस का कार्य ऐसा है जैसा हम Hollywood की फिल्मों में देखते हैं। खैर अब बात मुद्दे की, सउदी अरब में एक टीचर ने 5 साल की लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया।
पढ़िए-अश्लील VIDEO बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोपी पर कार्रवाई न होने पर पीड़िता पहुंची गोरखनाथ मंदिर
तो वहीं बलात्कार की सूचना मिलने के बाद पांच मिनट में पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने मदरसे में जाकर सबसे पहले आरोपी को उठाया व बच्ची से पहचान कराई। इसके बाद ना तो कोई FIR हुई और ना ही केस। पुलिस ने आरोपी को बीच चौराहे पर लिटाकर उसको गोली मार दी।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--