लखनऊ ।। यूपी की सत्ता से जाने के बाद जिस ओर सपा के कई नेताओं ने इस्तीफा दिया, तो वहीं अब एक के बाद एक कई बड़े नेताओं ने आज सपा की सदस्यता ले रहें हैं। जिससे कार्यकर्ताओं में एक नया जोश नजर आ रहा है।

इस बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आज पार्टी कार्यालय पर Press conference की। इस दौरान अखिलेश ने आरोप लगाया कि BJP आवाज दबाने का काम करती है। कालिया को अन्य राज्य की पुलिस खोज रही है मगर वह यूपी में BJP नेता के साथ जिम करता है।
पढ़िए- शिवपाल यादव ने क्यों कहा कि जब चाहेंगे सरकार में आ जायेंगे
आज अखिलेश की Press conference के दौरान BSP से सपा में लगभग एक दर्जन लोग शामिल हुआ हैं। इनमें दिनेश निषाद, छोटे लाल पूर्व विधायक शामिल हुए हैं। साथ ही शशांक शेखर समेत करीब एक दर्जन लोग सपा में ज्वाइन हुए हैं। इसके अलावा पूर्व विधायक बब्बन प्रसाद ने भी सपा में शामिल हुए है।
_2114016094_100x75.jpg)
_973437066_100x75.jpg)
_636996937_100x75.jpg)
_345658312_100x75.jpg)
_1025474904_100x75.jpg)