लखनऊ ।। अंतरराष्ट्रीय शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे को आज मोबाइल फ़ोन पर धमकी मिली है। राजधानी लखनऊ में 24 March को आतंकवाद के खिलाफ आयोजित होने जा रहे शिया-सुन्नी सम्मेलन को लेकर लेकर धमकी मिली है।
तो वहीं मौलाना कल्बे जव्वाद को धमकी देकर सम्मेलन में आतंकवाद एवं बहावियो पर न बोलने की चेतावनी दी गई है। धमकी मिलने के बाद कल्वे जव्वाद ने राजधानी लखनऊ के चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पढ़िए- उपचुनाव में लगे इस पोस्टर ने बढ़ाई पार्टियों में बेचैनी, अमिताभ बच्चन कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल, लगे ये पोस्टर
लोगों का कहना है कि राजधानी लखनऊ में 24 March को एक सम्मेलन का आयोजन किया जाना है जिसके आयोजन में मुख्य भूमिका कल्वे जव्वाद निभा रहे हैं। इस सम्मेलन में आतंकवाद और कटटरपंथ पर चर्चा होनी है। इस प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियां भी चल रही हैं।
पढ़िए- एक और नया फतवा हुआ जारी, अब मुस्लिमों के इस चीज से करना होगा परहेज
यह बताया जा रहा है कि कॉल पर मिली धमकी में कहा गया है कि यदि आतंकवाद और वहाबियों के खिलाफ उन्होंने सम्मेलन में कुछ भी बोला तो लखनऊ में असल में आतंकी घटना को अंजाम दिया जाएगा। तो वहीं सूत्रों का कहना है कि यह कॉल आंतकियों द्वारा किया गया होगा। फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है।
तो वहीं इस मामले में मौलाना कल्बे जव्वाद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ उनकी जंग जारी रहेगी और आतंकवाद के खिलाफ होने जा रहा सम्मेलन स्थगित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ऐसी धमकियों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--