यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
नई दिल्ली ।। बिहार में अरबों रुपए के चारा घोटाला के नियमित मामले 38ए/96 में बिहार के पूर्व सीएम एवं राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव समेत अन्य के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की विशेष अदालत में आज फैसला सुनाया जाएगा।
CBI के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने इस मामले की सुनवाई पूरी कर ली है और अब इस मामले में फैसला सुनाने की तिथि 15 March 2018 निर्धारित की है। आपको बता दें कि चारा घोटाला का नियमित मामला 38ए/96 दुमका कोषागार से 3 करोड़ 97 लाख रुपए की अवैध निकासी का है। अगर इनमें से कुछ धाराओं में दोष सिद्ध हो जाए तो कम से कम दस साल की सजा का प्रावधान है।
पढ़िए- मायावती से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव और आज़म खान, 2019 को…
विचारों की पोटली कहे जाने वाले लालू यादव पर झारखंड के चारा घोटाले में 5 मुकद्दमे दर्ज थे जिनमें से 3 पर सजा का एलान हो चुका है और चौथे मुकद्दमे पर फैसला आ सकता है। तो वहीं पांचवा मामला डोरंडा कोषागार से जुड़ा है जो चारा घोटाले का सबसे बड़ा मामला है। इसमें करीब 139.35 करोड़ की अवैध निकासी का आरोप है। फिलहाल इस मामले पर भी सुनवाई जारी है और यह भी बताया जा रहा है कि फैसला लालू के पक्ष में हो सकता है, उन्हें बड़ी राहत भी मिल सकती है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--