खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें
नई दिल्ली ।। 10 March से शुरू होने वाले Bollywood के टाइगर यानी की सलमान खान का ‘दा-बंग टूर टू नेपाल’ रद्द कर दिया गया है जिसका कारण एक नेता की धमकी को बताया जा रहा है।
दरअसल, खबर आ रही है कि नेपाल में सत्तारूढ़ सीपीएन-माओवादी सेंटर से अलग हुए बिक्रम चंद बिप्लव ने इस आयोजन को रद्द करने की मांग की है। उनके दल CPN-माओवादी ने धमकी दी थी कि अगर ये प्रोग्राम रद्द नहीं हुआ तो इसका परिणाम गलत होगा।
पढ़िए- खुलासाः सलमान इस हिरोईन से करते थे सच्चा प्यार, करना चाहते थे शादी लेकिन…
उन्होंने कहा है कि इस तरह का आयोजन नेपाल की धरती पर सांस्कृतिक वर्चस्व दिखाने के लिए हो रहे हैं, जो कि हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसी वजह से वो इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं, उन लोगों का विरोध काफी उग्र है, जिसे देखते हुए एक्टर सलमान का दौरा वहां रद्द कर दिया गया है।
आपको बता दें कि काठमांडू के टुंडीखेल में होने वाले इस शो के मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्टर सलमान थे जिनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, कृति सैनन, प्रभुदेवा, डेजी शाह, मीत ब्रदर्स व मनीष पाल भी शिरकत करने वाले थे।
पढ़िए- फिल्म अभिनेता सलमान को मिली जान से मारने की धमकी, कहा…
इस प्रोग्राम में Bollywood के सितारों के अलावा 110 नेपाली गायक भी हिस्सा लेने वाले थे। इस भव्य शो के टिकट की कीमत 3000 से 30,000 रखी गई थी लेकिन फिलहाल अब ये शो नहीं हो रहा है।
हालांकि, आयोजकों ने इस शो को रद्द किये जाने की बात को नकारते हुए कहा हैं कि शो को बस टाला गया है और इसके आयोजन की नई तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाऐगा।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--