यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज LIKE करें!
नई दिल्ली ।। पंजाब की लुधियाना पुलिस ने भारतीय सेना के ऑटोमोबाइल डिपार्टमेंट में काम करने वाले एक शख्स को अरेस्ट किया है। इस पर 3 सालों तक एक महिला से रेप करने का आरोप है।

तो महिला ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2015 में आरोप उसे उत्तराखंड में अपने मूल स्थान पर ले जाया जहां उन्होंने उसके साथ रेप किया। बाद में, उसने शादी के लिए आश्वस्त किया और किराए के आवास में भी उसके साथ रहने लगी। लेकिन, जब महिला ने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया।
पढ़िए- छात्रा को परीक्षा में अच्छे नंबर का लालच देकर प्रोफेसर ने मांगा…
पढ़िेए- खुलासा- Pornstar से संबंध बनाने से पहले डॉनल्ड ट्रम्प ने किया था ये काम
महिला ने December 2017 में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के बाद जमालपुर पुलिस ने शनिवार को आईपीसी की धारा 376 (रेप) और 506 (धमकी) के तहत मामला दर्ज किया।
24 साल की पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी उसका चचेरा भाई है, जिसके फोन से आरोपी ने उसका नंबर लिया था। नंबर लेकर 17 September, 2015 को पहली बार आरोपी ने उसे बुलाया था।
पढ़िए- UP- 20 साल की दलित महिला से गैंगरेप कर बेरहमी से कर दी हत्या, देखिए तस्वीरें
पढ़िए- शादी का झांसा देकर मजदूर की बेटी से रोज बनाता रहा संबंध, खुलासा हुआ तो…
पीड़ित महिला का कहना है कि पहली मुलाकात में आरोप ने उसे कहा कि वो उसे पंसद करता है और उससे दोस्ती करना चाहता है। इसके बाद दोनों की दोस्ती बढ़ती गई और वो 28 October 2015 को उत्तराखंड में अपने माता-पिता के घर ले गया।
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि जब वो उसके घर गई तो आरोपी की मां ने शीतल पेय दिया था, जिसमें कुछ मिला हुआ था, जिसके कारण वो बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो उसने अपने आपको आपत्तिजनक हालात में पाया। जब उसने विरोध किया, तो आदमी ने उससे वादा किया कि वह उससे शादी करेगा।
_1386645315_100x75.png)
_873508627_100x75.png)
_1498535833_100x75.png)
_739000789_100x75.png)
_1466260918_100x75.png)