img

नई दिल्ली ।। भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक राजस्थान के बांसवाडा, उदयपुर जिले में 11.48 करोड़ टन के सोने के भंडार का पता लगाया जा चुका है।

आपको बता दें कि भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के महानिदेशक एन कुटुम्बा राव ने जयपुर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी।

पढ़िए- अपने से 30 साल छोटी छात्रा को दिल दे बैठे प्रोफेसर, पढ़िए दोनों की प्रेम कहानी

उन्होने बताया है कि राजस्थान में सोने की खोज में नयी संभावनाएं सामने आयी है, उदयपुर और बांसवाडा जिले के भू-किया डगोचा में सोने के भंडार मिले है।

राजस्थान में 35.65 करोड़ टन के सीसा जस्ता के संसाधन राजपुरा दरीबा खनिज पटटी में मिले है। इसके अलावा भीलवाडा जिले के सलामपुरा एवं इसके पास के क्षेत्र में भी सीसा जस्ता के भंडार मिले है।

पढ़िए- OMG ! अब इस एक्ट्रेस ने पहनी ट्रांसपेरेंट ड्रैस, तस्वीरें हो रही वायरल

कुटुम्बा राव के अनुसार, राजस्थान में साल 2010 से अब तक 8.11 करोड़ टन ताम्बे के भंडार का पता लगाया जा चुका है। जिसमें तांबे का औसत स्तर 0.38 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि राजस्थान के सिरोही जिले के देवा का बेडा, सालियों का बेडा़ और बाड़मेर जिले के सिवाना इलाकों में अन्य खनिज की खोज की जा रही है।

फोटोः प्रतीकात्मक

इसे भी पढ़िए

Óñ¡Óñ¥Óñ░Óññ ÓñòÓÑç ÓñçÓñ© ÓñùÓñ¥ÓñéÓñÁ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ¡Óñ¥Óñ¡Óñ┐Óñ»ÓÑïÓñé ÓñòÓÑç Óñ©Óñ¥ÓñÑ ÓñªÓÑçÓñÁÓñ░ ÓñòÓÑï Óñ¼Óñ¿Óñ¥Óñ¿Óñ¥ Óñ¬ÓñíÓñ╝ÓññÓñ¥ Óñ╣ÓÑêÓñé ÓñÂÓñ¥Óñ░ÓÑÇÓñ░Óñ┐Óñò Óñ©ÓñéÓñ¼Óñº, Óñ£Óñ¥Óñ¿Óñ┐ÓñÅ ÓñòÓÑìÓñ»ÓÑïÓñé

--Advertisement--