यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
नई दिल्ली ।। अपनी पत्नी की बेवफाई के आरोप झेल रहे शमी ने एक बार फिर से बड़ा बयान दे डाला। अब उन्होंने कहा है कि हसीन पहले से शादीशुदा थी इसकी उन्हें खबर नहीं थी। शमी ने तो यहां तक कहा है कि जिन लड़कियों को हसीन की लड़कियां कहा जाता है उनसे हसीन ने अपनी बहन की लड़कियां बोलकर उनसे मिलवाया था।

शमी ने आगे कहा कि उन्हें जब पहली बार पता चला था कि हसीन की पहले शादी हो चुकी हैं तो वह हैरान रह गए थे। वह चुप रहे क्योंकि वह चाहते थे कि उनका परिवार न टूटे। उन्होंने हर संभव कार्य किया ताकि पत्नी हसीन को वापस घर ला सके। लेकिन उनकी सारी मेहनत बेकार चली गई। तो वहीं हसीन ने ऐसे गंभीर आरोप लगाए हैं जो मैं कभी सपने में भी नहीं कर सकता।
पढ़िए- एक साल में नौकरानी का कई बार किया रेप, ऐसे हुआ खुलासा
देश से गद्दारी का आरोप और भी बुरा है। भला जिस देश ने आपको नाम दिया हो, शोहरत दी हो, उसके साथ आप कैसे गद्दारी कर सकते हो। मैं आज भी कहता हूं कि हसीन किसी की बातों में आकर आरोप लगा रही है। अगर उसे कोई शिकवा है भी तो वह मेरे साथ बैठकर बात करें। अगर उसको लगता है कि मुझे माफी मांगनी चाहिए तो मैं मांग लूंगा लेकिन इस तरह एक पिता को अपनी बेटी से अलग न करें।
पढ़िए- धोनी के बाद शमी के समर्थन में आए ससुर, कहा…शमी एक…
BCCI द्वारा उन्हें केंद्रीय अनुबंध से बाहर करने के सवाल पर शमी ने कहा कि बोर्ड ने बहुत जल्दबाजी की है। बोर्ड को चाहिए था कि पहले उनपर लगे आरोप साबित हो जाएं तो कार्रवाई करे। लेकिन महज आरोप लगने पर मुझे अनुबंध से हटा दिया गया। रही रात फिक्सिंग की तो BCCI इसकी भी पूरी जांच करें और सच पूरी दुनिया के सामने आना चाहिए।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
_756974143_100x75.png)
_1638273256_100x75.png)
_411599961_100x75.png)
_2095901058_100x75.png)
_747542944_100x75.png)