खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें
नई दिल्ली ।। मेघालय विधनसभा चुनाव में कांग्रेस 59 सीटों मे से 22 जबकि NPP 19 सीटों पर आगे चल रही है। हालांकि, BJP भी अपनी उपस्थित दर्ज करते हुए 3 सीट पर आगे चल रही है। जबकि, अन्य पार्टियां 18 पर आगे चल रही है।
कांग्रेस पार्टी मेघालय में पिछले 10 वर्षों से सत्ता में बनी हुई थी। सीएम मुकुल संगमा की अगुवाई वाली कांग्रेस को दोहरी चुनौती मिली। एक ओर NPP के नेतृत्वाली NPP और दूसरी ओर BJP से जो पिछले चुनाव में कुछ खास उपस्थिति नहीं दर्ज करा पायी थी।
पढ़िए- राहुल गांधी ने यूपी के इस युवक को लिखा पत्र, परिजनों में खुशी की लहर
मेघालय में NPP ने कांग्रेस को सीधी टक्कर दी है। NPP का केन्द्र एवं मणिपुर में BJP के साथ गठबंधन है, जबकि मेघायल में दोनों अलग-अलग चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे। इसके साथ ही, सभी की नज़रें यूनाईटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP), हिल्स स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (HSPDP) और गरो नेशनल काउंसिल (GNC) जिन्होंने चुनाव पूर्व अपना गठबंधन बनाया था।
पढ़िए- अभीः अभीः होली से पहले यहां हुआ दर्दनाक रेल हादसा, दर्जनों लोगों की मौत और सैकड़ो घायल
आपको बता दें कि मेघालय में 27 February को हुए चुनाव में 75 फीसदी मतदान हुआ था। इसमें 18.09 लाख मतदाताओं में से 13.5 लाख से भी अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। आइए देखते हैं मेघालय का चुनावी गणित-
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--