नई दिल्ली ।। आने वाले अप्रैल के महिने में संभावित निकाय चुनावों में Aam Aadmi Party (AAP) प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है।
तो वहीं नगर मुख्यालय पर आयोजित Aam Aadmi Party की बैठक में कार्यकर्ताओं से एक जुट होकर निकाय और लोकसभा चुनावों में एकजुट से काम करने पर जोर दिया गया। साथ ही गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाए जाने की मांग पर चल रहे आंदोलन को समर्थन दिया।
पढ़िए- शिवपाल यादव को लेकर कुमार विश्वास ने दिया ये बड़ा बयान, सीएम केजरीवाल पर साधा निशान
जिला संयोजक हरीश नेगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कर्णप्रयाग विधानसभा के प्रभारी देवी प्रसाद मैखुरी ने कहा कि अप्रैल में होने वाले निकाय चुनावों में आप पूरी ताकत के साथ उतरेगी।
उन्होंने आगे कहा कि निकाय गठन के बाद भी लोगों से भवन कर, व्यापार कर, सफाई कर, कूड़ा उठान कर हर वर्ष पानी के बिलों में बढ़ोत्तरी कर मोटी धनराशि वसूली जाती है, लेकिन स्वच्छ पानी, मोहल्लों और गांवों की सफाई, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य, रोजगार, पर्यटन के क्षेत्र में सरकारें खरी नहीं उतर पाती हैं। ऐसे में आप स्थानीय मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएगी।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--