यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
नई दिल्ली ।। अभी अभी खबर आ रही है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री
पतंगराव कदम का शुक्रवार रात यहां एक अस्पताल में निधन हो गया।
आपको बता दें कि पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। महाराष्ट्र कांग्रेस ने भी उनके
निधन की पुष्टि की है और वह 72 साल के थे। उनके परिवार में बेटा विश्वजीत कदम है।
पढ़िए- प्रियंका गाँधी के राजनीति में सक्रिय होने को लेकर सोनिया का बड़ा बयान, कहा…
तो वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री पतंगराव कदम के
निधन पर शोक जताया और कहा कि यह उनकी पार्टी के लिए ‘‘ अपूरणीय क्षति’’ है।
My deepest condolences on the unfortunate demise of Senior Congress leader and educationist Patangrao Kadam ji. This is an irreparable loss to the Congress party. My love and support to his family in this hour of grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 9, 2018
पढ़िए- अखिलेश बोले 2017 से पहले मैं खुद को फारवर्ड समझता था, बीजेपी ने मुझे बैकवर्ड बनाया , गठबंधन से…
राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व शिक्षाविद पतंगराव कदम जी के
निधन पर मैं गहरा शोक जताता हूं और यह कांग्रेस पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। इस
दुख की घटी में उनके परिवार को मेरा प्यार और सहयोग।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--