img

नई दिल्ली ।। अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन के 72 घंटे बाद मंगलवार रात 10 बजे उनका पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचा। एयरपोर्ट से उन्हें लोखंडवाला स्थित ग्रीन एकर्स घर ले जाया गया। इस दौरान Bollywood से लेकर श्रीदेवी के पड़ोसी तक सब गमगीन दिखे।

उनके पड़ोसियों के अनुसार, पिछले कुछ समय से श्रीदेवी काफी Intravart (अंतर्मुखी) रहती थीं। यहां तक कि वो उन पड़ोसियों से भी बातचीत नहीं करती थीं, जो कि उन्हें रोज morning walk पर मिलते थे। ग्रीन एकर्स बिल्डिंग में वो बिल्कुल किसी प्राइवेट पर्सन की तरह रहती थीं।

पढ़िए- ये कैदी नहीं गया 37 दिन टॉयलेट अब हो सकती है मौत, वजह जानकर दंग रह जाऐंगे आप

पढ़िए- अभी-अभी: श्रीदेवी की बचपन की दोस्त ने किया ये बड़ा खुलासा,दुबई जाने से पहले…

फिल्मों में जिस तरह से श्रीदेवी का नटखट व चुलबुलापन दिखता था, वास्तव में वो बिल्कुल भी नजर नहीं आता था। ऐसे लगता था कि जैसे वो अपनी पुरानी दुनिया खो चुकी हैं। यहां तक कि हमने तो कभी उन्हें हंसते हुए ही नहीं देखा।

sridevi
अंतिम दर्शन के लिए bollywood के सभी सितारे उमड़े

श्रीदेवी के पड़ोस में ही रहने वाले एक शख्स ने बताया कि मैं morning walk के समय सुबह-सुबह रोज उनसे मिलता था, लेकिन वो कभी भी बात नहीं करती थीं। यहां तक कि वो कभी हंसती भी नहीं थीं।

पढ़िए- श्रीदेवी के सिर पर चोट के निशान, इस मौत के रहस्य से जुड़े ये मुख्य सवाल

वो हमेशा अपने फोन पर किसी से तमिल में बात करती रहती थीं। ऐसा लगता था, जैसे वो अपनी दुनिया खो चुकी हैं। हालांकि उन्हें किसी के साथ कोई दिक्कत नहीं थी, फिर भी वो खुद को सभी से दूर रखती थीं।

Live updates

2.11PM: श्रीदेवी के साथ बोनी, अर्जुन और खुशी ट्रक पर मौजूद

2.10PM: श्रीदेवी की अंतिम यात्रा शुरू

1.50 PM: महाराष्ट्र पुलिस ने राजकीय सम्मान के साथ श्रीदेवी को दी अंतिम विदाई

12:40am. अब 3:30 बजे नहीं बल्कि 4:00 बजे होगा अंतिम संस्कार।

12:39am. कुछ देर के लिए रोके गए दर्शक, परिवार के लोग श्रीदेवी के साथ करेंगे अंतिम पूजा।

12:28am. शाहिद, मीका, जावेद अख्तर,शबाना आजमी और अनु मलिक भी पहुंचे।

12:27am. अंतिम दर्शन के लिए पहुंची करिश्मा कपूर।

12:22am. श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के पास रखें हैं मोगरा और गुलाब के फूल।

12:21am. लाल साड़ी और सिंदूर से सजा दी गईं हैं श्रीदेवी।

12:17am. रानी मुखर्जी ने संभाल रखी है जिम्मेदारी। आ रहे गेस्ट को श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के दर्शन करवा रही हैं।

12:16am. विद्या बालन अंदर से रोते-रोते निकली बाहर।

12:11am. जाह्नवी और खुशी के साथ खड़े हैं अर्जुन कपूर।

12:10am. एयरपोर्ट से सीधा श्रीदेवी की अंतिम दर्शन के लिए पहुंची दीपिका पादुकोण।

12:04am. मलाइका अरोड़ा भी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं।

11:44am. कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट भी आईं नजर।

11:43am. मधुर भंडारकर, डेविड धवन और हिमेश रिशेमिया भी पहुंचे।

11:42am. सलमान, शाहरुख और आमिर तीनों में से कोई भी खान अभी तक नजर नहीं आए हैं।

11:41am. अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं सोहा अली खान

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñÂÓÑìÓñ░ÓÑÇÓñªÓÑçÓñÁÓÑÇ ÓñòÓÑç ÓñàÓñéÓññÓñ┐Óñ« ÓñªÓñ░ÓÑìÓñÂÓñ¿ ÓñòÓÑç Óñ▓Óñ┐ÓñÅ ÓñƒÓÑéÓñƒ Óñ¬ÓñíÓñ╝ÓÑçÓñé Óñ½ÓÑêÓñéÓñ©, ÓñªÓÑçÓñûÓñ┐ÓñÅ ÓññÓñ©ÓÑìÓñÁÓÑÇÓñ░ÓÑçÓñé

 

--Advertisement--