नई दिल्ली ।। Supreme court के 4 जजों द्वारा की गई Press conference को अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल ने गलत बताया है। वेणुगोपाल ने कहा कि जजों को Press conference नहीं करनी चाहिए थी।
उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि कल तक मामला सुलझ जाएगा। आपको बता दें कि भारत के इतिहास में पहली बार Supreme court के 4 वरिष्ठ जजों जे चेलमेशवार, रंजन गोगोई, मदन लोकुर और कुरियन जोसफ ने मीडिया के सामने आकर कई सवाल उठाए हैं।
पढ़िए- आईएएस तबादले की नई लिस्ट जारी, 28 आईएएस समेत 36 अफसर इधर से उधर
4 जजों कें इस तरह सवाल उठाने पर हड़कंप मच गया है। हालांकि 4 जजों की मीडिया से बात के बाद CJI ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। कुछ अटकलें चलती रहीं कि सीजेआई दो बजे कुछ कहेंगे लेकिन CJI ने दो बजे कोर्ट कंडक्ट किया और तीन बजे घर चले गए।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--