img

लखनऊ ।। कोयले की खान को प्राइवेट कंपनियों को देने के केंद्र सरकार के फैसले का बहुजन समाज पार्टी की मुखिया सुप्रीमो मायावती ने विरोध किया है। शनिवार को जारी एक बयान में कहा है कि मोदी सरकार की यह नीति धन्नासेठों के तुष्टीकरण की एक और नीति है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मुठ्ठी भर पूंजीपतियों के हितों के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन सवा 100 करोड़ गरीबों, मजदूरों, किसानों और युवाओं से किये ‘अच्छे दिन’ के वादे को पूरा नहीं कर रहे।

पढ़िए- यौन उत्पीड़न के आरोपो से घिरे उप-प्रधानमंत्री ने दिया अपने पद से इस्तीफा, जानिए क्या हैं

अभी हाल ही में हुए PNB घोटाले की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि निजी कंपनियां देश को लूटने में लगी हुई हैं और BJP सरकार अपने आंख, कान बंद किए हैं।

पढ़िए- मुलायम सिंह का ये करीबी नेता, कांग्रेस में होगा शामिल

इस निजीकरण के जरिए BJP सरकार एक एजेंडे के तहत दलितों व पिछड़े वर्ग के लोगों को रोजगार में मिली आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था को प्रभावित कर रही है। इसके साथ ही साथ देश का भी नुकसान हो रहा है।

कांग्रेस और BJP को एक जैसा बताते हुए कहा कि देश की जनता यह समझ चुकी है कि दोनों ही पार्टियां देश की सम्पत्ति को लूटने और लुटाने के मामले में एक जैसी हैं।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Samajwadi Party ÓñòÓÑï Óñ«Óñ┐Óñ▓Óñ¥ ÓñàÓñ¼ ÓñçÓñ© Óñ¬Óñ¥Óñ░ÓÑìÓñƒÓÑÇ ÓñòÓñ¥ Óñ©Óñ«Óñ░ÓÑìÓñÑÓñ¿, ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ Óñ¿ÓÑç ÓñòÓñ╣Óñ¥ ÓñºÓñ¿ÓÑìÓñ»ÓñÁÓñ¥Óñª

--Advertisement--