img

लखनऊ ।। भारतीय जनता पार्टी ने गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए सोमवार (आज) को अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। आपको बता दें कि कौशलेन्द्र सिंह पटेल को फूलपुर और उपेन्द्र शुक्ला को गोरखपुर से उम्मीदवार घोषित किया गया है।

आपको बताते चलें कि सीएम योगी आदित्यनाथ गत रविवार को दिल्ली गए थे। उन्होंने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भेंट की थी। इसी मुलाकात में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी है। उपेन्द्र शुक्ला अभी गोरखपुर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष हैं। तो उधर, कौशलेन्द्र वाराणसी के मेयर रह चुके हैं और वर्तमान समय में संगठन के प्रदेश मंत्री हैं।

पढ़िए- इस बर्खास्त IPS ने पीएम मोदी को दी खुले आम गालियां, कहा मोदी एक नंबर का…

आपको बता दें सपा और कांग्रेस ने पहले ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी हैं। सपा ने गोरखपुर उपचुनाव के लिए निषाद पार्टी तथा पीस पार्टी के साथ गठबंधन किया है। गोरखपुर से निषाद पार्टी के इंजीनियर प्रवीण कुमार निषाद समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे।

पढ़िए- पुरुष बनकर लड़की 2 महिलाओं से 4 साल तक इस तरह बनाती रही शारीरिक संबंध, ऐसे हुआ खुलासा…

जबकि फूलपुर सीट से समाजवादी पार्टी ने नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल को उम्मदीवार बनाया है। तो वहीं, कांग्रेस ने गोरखपुर से डॉ. सुरहिता करीम एवं फूलपुर से मनीष मिश्रा को उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया हैं। आपको बता दें कि फूलपुर और गोरखपुर चुनाव परिणाम 14 March को घोषित होगा।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

NDA ÓñòÓÑç ÓñçÓñ© Óñ©Óñ╣Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ ÓñªÓñ▓ ÓñòÓÑç Óñ«ÓÑüÓñûÓÑìÓñ»Óñ«ÓñéÓññÓÑìÓñ░ÓÑÇ Óñ¿ÓÑç Óñ¬ÓÑÇÓñÅÓñ« Óñ«ÓÑïÓñªÓÑÇ ÓñòÓÑï ÓñªÓÑÇ ÓñÜÓÑçÓññÓñÁÓñ¥Óñ¿ÓÑÇ, ÓñòÓñ╣Óñ¥ Óñ¿Óñ╣ÓÑÇÓñé Óñ«Óñ┐Óñ▓Óñ¥ Óñ¿ÓÑìÓñ»Óñ¥Óñ» ÓññÓÑï…

--Advertisement--