लखनऊ ।। पत्रकारिता और पत्रकारों की बात करने वाली एक संस्था के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा की प्रतिष्ठा दाव पर लग गई। वह कार्यक्रम में पहुंचे तो पहले डिप्टी सीएम को हर पत्रकार से हाथ जोड़कर प्रणाम करवाया गया। इसके बाद डिप्टी सीएम की वाहवाही का चालीसा पढ़ा गया।
यही नहीं, कार्यक्रम में पत्रकारों को जो खाना परोसा गया वह बदबूदार और जहरीला था। बासी खाने से बदबू आ रही थीं। पत्रकारों ने जैसे ही खाने की पैकेट को खोला वह हैरान रह गए। खाने की पैकेट को फेंककर पत्रकार डिप्टी सीएम और कार्यक्रम संचालकों को कोसते हुए चले गए।
पढ़िए- छेड़छाड़ से आहत नाबालिग छात्रा ने डरते-डरते पापा से बताई ये बात, कहा दोनों टीचर…
पढ़िए- राज्यसभा चुनाव की रणनीति को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की बैठक, मायावती…
कार्यक्रम गोमतीनगर के बौद्ध इंटरनेशनल शोध संस्थान में आयोजित किया गया था। इस दौरान। एनडीटीवी के कमाल खान, एबीपी के पंकज झा समेत कई वरिष्ठ पत्रकार सम्मानित भी हुए।
इन पत्रकारों के हाथों अन्य जूनियर पत्रकारों को सम्मानित भी करवाया गया, लेकिन कार्यक्रम का जायका वहीं पर बिगड़ गया जब हर पत्रकार को बासी और बदबूदार खाने का पैकेट लेकर जाने को कहा गया।
साभार : फर्क इंडिया
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--